बलौदा बाजार

वायरल बुखार के मरीज बढ़े, चिकित्सकों ने साफ सफाई पर ध्यान रखने को कहा
04-Aug-2021 4:41 PM
वायरल बुखार के मरीज बढ़े, चिकित्सकों  ने साफ सफाई पर ध्यान रखने को कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां, 4 अगस्त।
बदलते मौसम के चलते बिलाईगढ़ ब्लॉक में वायरल बुखार लगातार पैर पसार रहा है। इस समय हर घर में कोई न कोई बुखार, सर्दी एवं सुखी खासी से पीडि़त है। प्राथमिक चिकित्सालय से लेकर निजी चिकित्सकों के यहां मरीजों की भीड़ लग रही है। कोरोना के चलते सामान्य बुखार से पहले भी चिकित्सक कोरोना का टेस्ट करा रहे हैं।

क्षेत्र के अस्पतालों  में प्रतिदिन करीब सैकड़ों मरीज अपना उपचार कराने के लिए आ रहे हैं। इनमें 50 प्रतिशत लोग बुखार से पीडि़त हैं। अस्पतालों के  चिकित्सक कुछ लोगों का तो कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं और कुछ लोगों को सामान्य बुखार के हिसाब से दवा दे रहे हैं। 
ऐसे प्रति वर्ष अगस्त-सितंबर के माह में सर्दी, खासी, बुखार की यही स्थिति होती है। इस बार हालात कुछ ज्यादा खराब है। कोरोना के लक्षण में बुखार और खांसी होती है। वहीं वायरल फीवर में भी ये ही लक्षण दिखाई देता है। इसके चलते सामान्य बुखार पीडि़तों को भी कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। 

हालांकि अभी स्वास्थ्य केंद्रों में सभी लोगों का कोरोना का टेस्ट नहीं हो पा रहा है। यहां जो अधिक सस्पेक्टेड है उसी की जांच कराई जा रही है। निजी चिकित्सकों के यहां भी यही हालात है। 
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां के एमडी डॉ.सुरेश खूंटे का कहना है कि अस्पताल में इस समय मौसमी बुखार के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस समय प्रतिदिन पहले की अपेक्षा ज्यादा मरीज अस्पताल में आ रहे हैं, जिनका समुचित उपचार किया जा रहा है। बरसात का समय है, साफ सफाई पर ध्यान दिया जाना चाहिए,पानी उबाल कर छान कर पीना चाहिए। ये वायरल फीवर के कई लक्षण होते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से थकान, मांसपेशियों में दर्द, खांसी, जोड़ों में दर्द, गले में खराश, दस्त, सिर और आंखों में दर्द,आंखों में से पानी आना, चेहरे में सूजन, ठंड लगना कंपकंपी छूटना जैसे लक्षण होते हैं। जिस घबराने की जरूरत नहीं ये लक्षण दिखाई देते ही अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news