गरियाबंद

नपा अध्यक्ष ने किया स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों को बांटे मास्क
04-Aug-2021 4:44 PM
नपा अध्यक्ष ने किया स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों को बांटे मास्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 4 अगस्त।
स्कूल खुलने के एक दिन बाद मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने अपने टीम के नगर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और स्कूली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर उन्होंने सभी स्कूलों कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नि:शुल्क मास्क, सैनिटाइजर, स्प्रे मशीन, भाप मशीन और आक्सीमीटर मशीन का वितरण भी किया। स्कूल निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने पांच स्कूलों में वाटर कूलर देने को घोषणा भी की।

मंगलवार को स्कुल खुलने के दूसरे दिन नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने स्कूलों की वस्तुस्थिति जानने नगर के शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, एंजल्स एंग्लो स्कुल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या  उच्च माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय प्राथमिक शाला डाक बंगला, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाक बंगला, शासकीय प्राथमिक शाला रावनभाटा, श्रद्धा पब्लिक स्कुल का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से रूबरू चर्चा भी की। बच्चों से स्कुल खुलने के पहले दिन के अनुभव की जानकारी ली और पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किए। उन्होंने कहा कि 16 महीने बाद फिर से स्कूल खुले है, बच्चे उत्साह के साथ स्कुल आए और मन लगाकर अध्यन करें। इसके साथ ही कोरोना के गाइडलाइन का पालन करे। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। आप सभी स्कुल आने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाए, सेनिटाइजर उपयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। 
नगर में स्थित विभिन्न स्कूलों का निरक्षण कर स्कूल प्रबंधन से भी चर्चा कर, स्कुल की बुनियादी व्यवस्था और समस्याओं की जानकारी ली। वही प्रबंधन की मांग पर शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, एंजल्स एंग्लो स्कुल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय डाक बांग्ला में अपने निधि से वाटर कुलर लगाने को घोषणा की। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा, सभापति विष्णु मरकाम, गुलेश्वरी ठाकुर, पद्मा यादव, नीतू देवदास, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर, छगन यादव, इंजीनियर अश्विनी वर्मा, जांगड़े, राजस्व निरीक्षक मंजुला मिश्रा, भूपेंद्र कश्यप, अख्तर मेमन, गुलशन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

स्कूल में बिताए क्षणों को याद कर भावुक होते हुए कहा कि अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए जिस कक्षा में शिक्षा ग्रहण की वहां खड़े होकर एक फोटो भी ली। तात्कालिक शिक्षकों और स्कुल सखा को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने स्कुल के प्राचार्य से कहा कि स्कुल की समस्याओं के निराकरण और आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के लिए वे हर सम्भव मदद करेंगे। बच्चों को भी आश्वासन दिया कि कोई भी समस्या आने पर वे सीधे उनसे चर्चा कर सकते हैं। यहां उन्होंने एक वाटर कुलर लगाने की भी घोषणा की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news