बलौदा बाजार

प्राथमिक और माध्यमिक शाला परिसर में रोपे पौधे
04-Aug-2021 4:54 PM
प्राथमिक और माध्यमिक शाला परिसर में रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 अगस्त।
शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला पैंजनी में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार एवं पंचायत व शाला विकास समिति के सहमति से कोरोना नियमों का पालन करते हुए जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच हलधर वर्मा की अध्यक्षता में शाला प्रवेश उत्सव व वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया।

इस मौके पर बच्चों को टाई बेल्ट पुस्तक, मास्क का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनों द्वारा शाला प्रांगण में कदम, बेल, आंवला, लाल कनेर, नीम आम, मुनगा, करौंदा आदि वृक्षों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि ने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा पर जोर दिया।

इस अवसर पर संस्था प्रमुख चूड़ामणि वर्मा रूपसिंह धुरंधर चोलाराम वर्मा शाला विकास समिति के अध्यक्ष रामनाथ वर्मा गिरवर वर्मा एवं सचिव कुमार यादव पंच प्रमोद वर्मा उत्तरा यदु दिनेश वर्मा चमन लाल जांगड़े नरेश सागर झम्पेश्वर यदु नारायण भारद्वाज तिरिथ सोनवानी विजू वर्मा रुखमणी वर्मा गोकुल यादव आदि उपस्थित थे। 

कार्यक्रम का संचालन विनोद पटेल एवं आभार प्रदर्शन चूड़ामणि वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक समारुदास बांधे शिक्षक लोमस कोसरे मन्नूलाल धु्रव, सुनीता धु्रव ज्यामिती यदु सुकृता सेन संतोष पैकरा नरेंद्र कुमार साहू अरुण कुमार रात्रे मनोज वर्मा लक्ष्मी वर्मा आदि द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। शाला द्वार पर अतिथि एवं बच्चों का सैनिटाइजर द्वारा स्वागत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news