धमतरी

बागवानी की शौकीन गृहणी ने गार्डन में खिलाया दुर्लभ सहस्रबाहु कमल
04-Aug-2021 5:08 PM
बागवानी की शौकीन गृहणी ने गार्डन में खिलाया दुर्लभ सहस्रबाहु कमल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 4 अगस्त।
धमतरी में अम्बेडकर चौक के पास श्रुति अग्रवाल के घर के गार्डन में एक दुर्लभ सहस्रबाहु कमल का फूल खिला है।
भारत में इसे सहस्रबाहु कमल और दुनियाभर में इसे यूटीपी लोटस यानी अल्टीमेट थाउजेंड पैलेट लोटस कहते हैं। इसका आकार, रंग-रूप और गंध अद्भुत होती है।
दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार यह फूल खिला है। जानकारों के मुताबिक, सहस्रबाहु कमल नैसर्गिक रूप से हिमालय के इलाकों में ही मिलते हैं। वहां समुद्रतल से ऊंचाई और विशेष तापमान में यह स्वभाविक तौर पर पनपते हैं। छत्तीसगढ़ के क्लाइमेट में इसका पनपना और खिल जाना लगभग असंभव था, लेकिन धमतरी में गार्डनिंग की शौकीन श्रुति अग्रवाल ने इसे संभव कर दिखाया है।

श्रुति अग्रवाल के मुताबिक, इसके अंदर हजार से ज्यादा पंखुडिय़ां होती हैं। इसी कारण इसे सहस्रबाहु या यूटीपी लोटस कहा जाता है। खास रंग, बड़ा आकार और बेहद मनमोहक सुगंध इसकी खासियत है। हिमालय क्षेत्र में इसकी कली अपने आप खिल जाती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसकी कलि को हाथों से खिलाना पड़ता है। इस फूल की डिमांड सारी दुनिया में है और यह महंगा बिकता है। श्रुति ने बताया कि इसे धमतरी में खिलाने के लिए काफी मेहनत और देखभाल करनी पड़ी। तापमान पानी हवा खाद हर चीज का बारीकी से ध्यान दिया तब ये सफलता मिल पाई है।

श्रुति अग्रवाल पति सलभ अग्रवाल वैसे तो गृहणी हैं, लेकिन उन्हें बागवानी का काफी शौक है। इसी शौक के चलते उन्हें ये कामयाबी मिली है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news