दुर्ग

डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
04-Aug-2021 5:12 PM
डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दुर्ग, 4 अगस्त।
स्टेशन का निरीक्षण करने एवं ’वाइन करने बिलासपुर जा रहे नए महाप्रबंधक को रिसीव करने डीआरएम स्टेशन पर पहुंचे थे। लगभग 12.35 बजे पहुंचे डीआरएम ने आते ही स्टेशन का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को वहां की कमियां दूर करने एवं व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद वे पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस से आए महाप्रबंधक के साथ उनके स्पेशल कोच में बैठकर बिलासपुर की ओर रवाना हो गए। 

निरीक्षण यान पर सवार होकर रेलवे मंडल रायपुर के डीआरएम श्याम सुंदर गुप्ता स्टेशन पर पहुंचे। आते ही उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण करना प्रारंभ किया। सबसे पहले वे पार्सल विभाग में जाकर वहां की व्यवस्था देखी। माल रखने की व्यवस्था देखी, आवक जावक रजिस्टर का लेखा-जोखा देखा। वहां के कर्मियों से ड्यूटी के बारे में चर्चा की। 

इसके बाद कार्यालय के सामने रखे बोरों में क्या रखा है उसको देखा एवं पार्सल विभाग के सामने के बरामदे को खाली रखने जाने के निर्देश दिए. इसके बाद वे पोस्टल विभाग कार्यालय की भी व्यवस्था को देखा। पार्सल विभाग के सामने से मुख्य मार्ग की ओर जाने वाले मार्ग  से चलकर वे बाहर निकले और कर्मियों के क्वार्टर एवं वहां के आने जाने वाले रास्तों के बारे में विस्तृत चर्चा अधिकारियों से की। पार्सल विभाग के सामने अव्यवस्थित रूप से खड़ी वाहनों को देख आरपीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी वाहनों को चैन लगाकर लॉक कर दिया जाए। इसके बाद वे स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंच कर वहां की व्यवस्था को देखें टिकट काउंटर पर भीड़ को देख ले एवं के साथ आए अधिकारियों ने लोगों को डिस्टेंस रखकर खड़ा होने की हिदायत दी एवं स्वयं हाथ पकड़ कर लोगों को लाइन से लगवाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news