राजनांदगांव

सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडक़री से मुलाकात कर बताई समस्याएं
04-Aug-2021 5:14 PM
सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडक़री से मुलाकात कर बताई समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। भारतमाला परियोजना में अन्यायपूर्ण अधिग्रहण के सुधार के लिए सांसद ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। 
मिली जानकारी के अनुसार सांसद संतोष पांडेय बुधवार को लोकसभा कार्रवाई के दौरान केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडक़री से मुलाकात कर ग्राम अंजोरा, देवादा व टेडेसरा में भारतमाला परियोजना के तहत सालों से अधिग्रहण की जा रही भूमि  के मुआवजा वितरण में अन्यायपूर्ण ढंग से गणना व मूल्यांकन में सुधार हेतु मुलाकात की। चर्चा के दौरान सांसद पांडेय ने मंत्री को अवगत कराया कि पड़ोस के जिले दुर्ग में अधिग्रहित भूमि में स्थित भवन, वृक्षों से भरे बगीचे, घर, कोठार आदि के मुआवजा में दो भाई तथा अनेक कृषकों को 4 गुना तक मुआवजा प्रदान किया गया है। वहीं राजनांदगांव में बराबर तो दूर आधा मुआवजा भी कृषकों को प्रदान नहीं किए जाने से कृषकों में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई है।

सांसद पांडेय ने प्रमाणित दस्तावेज सहित दोनों जिलों के कृषकों की सूची भी मंत्री को प्रस्तुत की। अवलोकन उपरांत सडक़ एवं परिवहन मंत्री ने तत्काल आवेदन पर मार्क करते संबंधित विभाग को उचित गणना व मुआवजा प्रदान हेतु निर्देशित किया है। मंत्री के त्वरित कार्रवाई के लिए सांसद पांडेय ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news