बलौदा बाजार

बिलाईगढ़ के 40 गांवों में मिले 69 पॉजिटिव
04-Aug-2021 5:22 PM
बिलाईगढ़ के 40 गांवों में मिले 69 पॉजिटिव

डॉक्टरों ने गांव पहुंच कोरोना मरीज का जाना हालचाल, होमआईसोलेशन का कड़ाई से पालन करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 4 अगस्त।
बलौदाबाजार जिला के 6 विकास खण्डों के सोमवार को मिले 87 पॉजिटिव में एकमात्र बिलाईगढ़ विकास खण्ड के 40 ग्रामों में 69 कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हडक़ंप मच गया। जिसको रोकने सतर्क हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक संक्रमण बढऩे से चिंतित है।

उपरोक्त सन्दर्भ में 3 अगस्त को कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बलौदाबाजार की आधिकारिक बैठक में बिलाईगढ़ के 40 गांव में 69 पॉजिटिव मिलने पर चिंता जताई और संक्रमण रोकने तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। कहा गया कि संक्रमित गांव में तत्काल प्रभाव से स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन बंद किया जाय। साथ ही संक्रमित ग्रामों में सैनिटाइज मास्क भीड़भाड़ से बचने तथा उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई किया जावे। कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जावे।

उपरोक्त सन्दर्भ में 3 अगस्त को मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खेमराज सोनवानी डॉ.राजेश प्रधान बीएमओ बिलाईगढ़ बीपीएम सन्ध्या दीवान जिला से पहुंचे डॉ.नवदीप एपिडेमियो लाजिस्ट श्वेता के द्वारा संयुक्त रूप से विकास खण्ड के कोरोना मरीज के ग्रामों बांस उरकुली, लुकापारा नगर बिलाईगढ़ पचरी कैथा परसाडीह जाकर कोरोना मरीज का हालचाल जाना तथा होम आइसोलेशन में कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही परिवारजनों समुदायों तथा ग्रामीणों को कोविड 19 पालन करने सतर्क किया गया।

बिलाईगढ़ के जिन 40 ग्रामों में 69 कोरोना संक्रमित मिले हैं उसके नाम और संख्या इस प्रकार हैं- ग्राम पचरी 3 बांसुरकुली 4 बिलाईगढ़ नगर 4, पवनी 2 धनगांव 2 भटगांव 2 देवरबोड 2 रोहिना 3 वतगन 2 बनाहील 2 करबाडबरी 2 सोनाडूला 3 कोरकोटी 2 परसाडीह 4 कैथा 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी तरह सिंघीटार लुकापारा गिरवानी सलौनीकला पीपरभौना सेमराडीह रमतला, अमलीडीह बेलटिकरी खुरदुरहा गाड़ाभाट तेंदुआ लाकडबरी गिरसा जुनवानी नवापारा खैर झीठी ठकुरदिया डोटो बलौदी सुरगुली छुईहा पेंड्रावन धाराशिव सरसीवां तथा दुरुग प्रत्येक ग्रामों में एक-एक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ तथा आसपास के पॉजिटिव पाए गए ग्रामों के अलावा अन्य ग्रामों में भी सर्दी बुखार सिरदर्द हरारत आदि के मरीजों की निजी और शासकीय अस्पतालों में काफी भीड़ रोज देखी जा रही है, जिसमें कई डॉक्टर वायरल फीवर बताकर इलाज कर मरीजों को विदा कर रहे हैं, तो कुछ डॉक्टर कोरोना संक्रमण का अंदेशा व्यक्त कर जांच के सलाह देते देखे जा रहे हैं। किंतु विडम्बना यह देखी जा रही है कि शासकीय अस्पताल दूरस्थ होने के कारण मरीज जाने से कतरा रहे है।

उपरोक्त लक्षण वायरल के अलावा कोरोना के लक्षण का भी अंदेशा व्यक्त हो रहा है। बढ़ते मरीजों की जांच हेतु पर्याप्त जांच का अभाव देखा जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि संक्रमित ग्रामों में कैम्प लगाकर सघन संक्रमण जांच की आवश्यकता है। इसके अलावा सटे अन्य ग्रामों का भी जांच हो ताकि चैन को तोड़ा जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news