दुर्ग

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की लॉटरी शुरू
04-Aug-2021 5:33 PM
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रथम चरण की लॉटरी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 अगस्त। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लाटरी प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू हो जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 अगस्त निर्धारित की गई है। 5 अगस्त को नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। फिर राज्य स्तर से प्रथम चरण की लाटरी 6 से 8 अगस्त के बीच निकाली जाएगी। स्कूलों में बच्चों को 9 से 15 अगस्त के बीच दाखिला दिया जाएगा. इसके बाद 16 अगस्त से द्वितीय चरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत जिले के 552 निजी विद्यालयों में गरीब तबके के बच्चों को प्रवेश देने संबंधी आदेश जारी किया गया है। इन 552 स्कूलों में 6875 सीट है निजी विद्यालयों के प्रारंभिक कक्षाओं के कुल सीट का 25 प्रतिशत आरक्षित किया गया है। दस्तावेजों के परीक्षण के लिए कुल 172 नोडल अधिकारी हैं. पूर्व में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त निर्धारित की गई थी। इसमें अब संशोधन किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news