सरगुजा

छत्तीसगढ़ की शांत राजनीतिक फिजा में जहर घोलने का काम कर रहे हैं बृहस्पति- अनुराग
04-Aug-2021 8:03 PM
  छत्तीसगढ़ की शांत राजनीतिक फिजा में जहर घोलने का काम कर रहे हैं बृहस्पति- अनुराग

   आदिवासी, पत्रकारों व भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणी करना बंद करें विधायक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा लगातार दिये जा रहे उजूल-फिजूल बयानों पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बृहस्पति सिंह ने जिस तरह के बयान दिये हैं, यह सब आपराधिक श्रेणी के बयान में आते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का इस पर कोई रिएक्शन न आना उनकी मौन सहमति को प्रकट करता है। विधायक की इस तरह की अनर्गल बयानबाजी बेहद दुर्भाग्यजनक है।

    सरगुजा के आदिवासी एवं आम जनता को अंगूठा छाप कहकर इन्होंने आदिवासी भाईयों व मतदाताओं का घोर अपमान किया है, यह बयान छत्तीसगढ़ की शालीन राजनीति के सर्वथा प्रतिकूल है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या बृहस्पति सिंह के बयान से वे सहमत हैं।

अनुराग सिंह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पत्रकारों व बुद्धिजीवियों पर अभद्र टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है । विधायक का बयान आदिवासियों, पत्रकारों के प्रति कांग्रेस की विकृत मानसिकता का परिचायक है।

      इसी प्रकार राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पर विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा किये जा रहे अनर्गल प्रलाप पर अनुराग सिंह देव ने कहा कि जितने घंटे बृहस्पति सिंह की विधानसभा में उपस्थिति होगी, उससे कहीं ज्यादा घंटे तो रामविचार नेताम विधानसभा-राज्यसभा में बोल चुके हैं। नेताम ने सरगुजा की प्रगति और विकास में जो भूमिका निभाई है, उस अनुभव को उनके सानिध्य में बृहस्पति सिंह को बैठकर ग्रहण करना चाहिए। उनके विरुद्ध बृहस्पति सिंह का बयान न केवल घटिया बल्कि आपराधिक भी है।

    बृहस्पति सिंह को यदि बयानबाजी का शौक पूरा करना है तो वो कांग्रेस के अपने नेताओं के बारे में बोलें। बृहस्पति सिंह अगर सरगुजा की जनता, पत्रकार और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बिना सिर पैर की अभद्र टिप्पणी करेंगे, छत्तीसगढ़ की शांत राजनीतिक फिजा में जहर घोलने का काम करेंगे तो उन्हें सीधा जवाब दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news