कोरिया

पखवाड़े भर से फूटी पाइप लाइन, सडक़ पर बह रहा है
04-Aug-2021 8:05 PM
 पखवाड़े भर से फूटी पाइप लाइन, सडक़ पर बह रहा है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 4 अगस्त। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर की नगर पालिका क्षेत्र में जल आवर्धन योजनांतर्गत पाईप लाईन विस्तार के लिए सडक़ किनारे गढ्ढे खोदकर ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन बिछाई गई, इस दौरान पेयजल की पुरानी पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, 20 दिन से ज्यादा समय बीत गया, आज तक टूटी पाईप लाइन को दुरूस्त करवाने नपा ने सुध नहीं ली है, पीने का पानी पाईप से निकल कर सडक़ पर सुबह शाम बहता रहता है।

नगर पालिका बैकुंठपुर में पाईप लाइन विस्तार करने वाले ठेकेदार ने शहर के कई स्थानों पर सडक़ किनारे गड्ढे खोदे हैं। इस दौरान खोदे गये गड्ढों के कारण घड़ी चौक, फव्वारा चौक पर सडक़ की दुर्दशा हो गयी है। वहीं कई जगहों पर पाईन पाईन लिकेज की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ रहा है। इसी तरह का हाल जिला अस्पताल परिसर में मुख्य मार्ग के किनारे पाईप लाईन विस्तार के दौरान पयजल सप्लाई की पाईप लाईन में बड़ा लिकेज बीते 20 दिन से जारी है। जहां से प्रतिदिन पेयजल बहकर बर्बाद हो रहा है। वहीं पेयजल के उक्त स्थान पर लिकेज होने के कारण नीचले हिस्से में लोगों के घरों तक पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है जिसे लेकर लोगों की परेशानी प्रतिदिन हो रही है। इधर पाईप लाईन के दौरान पेयजल सप्लाई लाईन के लिकेज हो जाने के बाद से अब तक सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news