कोण्डागांव

कृष्ण जन्मोत्सव पर शराब-मांस दुकान बंद करवाने यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन
04-Aug-2021 8:51 PM
कृष्ण जन्मोत्सव पर शराब-मांस दुकान बंद करवाने यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 अगस्त। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शासकीय शराब दुकानें और मांस मच्छी विक्रय पूरी तरह से बंद रखने का मांग किया जा रहा है, ऐसे में यादव समाज के प्रदेश आवाहन पर पूरे प्रदेश भर में यादव समाज के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जा रहे हैं। इसी कड़ी में 4 अगस्त को कोण्डागांव के कलेक्टर कार्यालय में यादव समाज जिला शाखा के माध्यम से शराबबंदी व मांस विक्रय बंद को लेकर के ज्ञापन सौंपा गया।

यादव समाज प्रदेश पदाधिकारियों के आदेशानुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मास मंदिरा बन्द को लेकर के कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बस्तर संभाग युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुड़ु राम, पाल यादव, जिला संरक्षक बंशीराम यादव, संभाग सचिव बिरसराम यादव, संभाग युवा प्रभाग मीडिया प्रभारी सत्यानंद यादव, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव, कोण्डागांव ब्लाक अध्यक्ष हेमंत यादव, फरसगांव तुलाराम यादव, बड़ेराजपुर जगदीश यादव, धनोरा बरातूराम यादव, मर्दापाल तुलाराम, माखडी, दुर्जन यादव, केशकाल बृजलाल यादव व सभी ब्लॉक के एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थिति थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news