बस्तर

स्कूल में रोपे पौधे, सुरक्षा पर जोर
04-Aug-2021 8:55 PM
  स्कूल में रोपे पौधे, सुरक्षा पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 अगस्त। बस्तर हाई स्कूल के प्रांगण में इंद्रावती बचाओ अभियान द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान 31 पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सफिऱा साहू उपस्थित थीं। साथ ही निगम अध्यक्ष कविता साहू, पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव, पार्षद आलोक अवस्थी, शाला प्राचार्य रामकुमार सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

पूरे उत्साह से पौधारोपण किया गया, इस दौरान नीम, जामुन, हर्रा, बहेड़ा, साल, कचनार  टेबुविया रोजिय़ा के मिश्रित पौधे लगाए गए। समस्त पौधे व उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से उपलब्ध करवाए गए।

 सफिऱा साहू ने आयोजन की तारीफ़ करते हुए शाला स्टाफ़ व छात्रों से पौधों की देखरेख का आव्हान किया। आगे उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरे देश ने महसूस किया कि पेड़ों का क्या महत्व है तथा ऑक्सिजन के लिए एक ही व्यवस्था है और वो है पेड़। इसलिए हमें हर जगह जहां भी सम्भव हो पौधे लगाना चाहिए और उनकी देखरेख भी करनी चाहिए। प्राचार्य राम कुमार ने आभार प्रकट किया और पौधों की सुरक्षा शाला परिवार की ओर से करने का विश्वास जताया।

इस अवसर पर इंद्रावती बचाओ अभियान की ओर से किशोर पारख, संपत झा ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, पार्षद आलोक अवस्थी ने भी अपने विचार प्रकट किए और ऐसे आयोजनों को ज़रूरी बताया।

इंद्रावती बचाओ अभियान के टी. के. शर्मा, प्रमोद मोतीवाला, विवेक गुप्ता, विधुशेखर झा, योगेश शुक्ला, श्रीमती ज्योति गर्ग, श्रीमती नंदा कोलकोटवार, श्रीमती सुनीता उमरवैश्य सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news