बस्तर

आश्रम का बच्चा भटका रास्ता, पुलिस ने सकुशल पहुंचाया
04-Aug-2021 8:58 PM
 आश्रम का बच्चा भटका रास्ता, पुलिस ने सकुशल पहुंचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 4 अगस्त। दंतेवाड़ा के समलूर में रहने वाला 12 वर्षीय बालक रास्ता भटककर एलआईसी कॉलोनी पहुँच गया, जहाँ कुछ लोगों ने इसके बारे में 112 डायल को जानकारी दी, जहाँ कुछ घंटों के अंतराल ही बच्चे को सही सलामत आश्रम तक पहुँचा दिया गया, जिसके बाद आश्रम के स्वामी ने बच्चे को सही सलामत लाने पर 112 की टीम को धन्यवाद कहते हुए आभार जताया।

 डायल 112 ने बताया कि धरमपुरा 1 चित्रकूट रोड एलआईसी ऑफिस के पास रहने वालों ने फोन किया कि एक बच्चा कहीं से रास्ता भटक कर आ गया है। बच्चे से बातचीत करने पर बालक अच्छे से बात नहीं कर पा रहा था, बच्चे का जब निवास पूछा गया तो सिवानंद आश्रम में रहने की बात बताई।

 डायल वाहन बच्चे को  तत्काल सिवानंद आश्रम नेगी गुड़ा में ले जाकर आश्रम में स्वामी जी को मिलकर बच्चे को पहचान कराने पर बताया कि इस बालक का नाम विष्णु सोरी 12 वर्ष निवासी ग्राम समलूर जिला दंतेवाड़ा का रहने वाला है, जो आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रहा है। सुबह से बिना बताए कहीं बाहर चला गया था, जिसे आश्रम के लोग बहुत ढूंढ कर भी देखें, नहीं मिला, जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट थाना कोतवाली में जाकर करने वाला था।

पुलिस ने उक्त बच्चे को अच्छे से समझाया-बुझाया गया और समझाइश दिया गया कि  स्वामी जी की अनुमति के बिना कहीं बाहर ना जाए तथा आश्रम में ही रहे कुछ परेशानी होने पर स्वामी जी को बताएं। इसके बाद स्वामी जी को उक्त बच्चे को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान आरक्षक  कैलाश ठाकुर चालक चैतन ठाकुर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news