कोण्डागांव

156 राशन दुकानों में सिर्फ 23 जगहों पर ही पहुंच पाया राशन, कई पर ताला
04-Aug-2021 9:02 PM
 156 राशन दुकानों में सिर्फ 23 जगहों पर  ही पहुंच पाया राशन, कई पर ताला

   सप्लायर कर रहा परिवहन में देरी, अफसरों से शिकायत-नान जिला प्रबंधक    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 4 अगस्त। केशकाल विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों के कई पीडीएस की दुकानों में अगस्त महीने की 2 तारीख तक चावल नहीं पहुंचने से राशन कार्डधारी परेशान हो रहे हैं। परिवहनकर्ता के लापरवाही के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है।

 केशकाल, बड़ेराजपुर और फरसगांव के 156 राशन दुकानों में सिर्फ 23 जगहों पर ही राशन पहुंच पाया है। मंगलवार तक शहर के कई दुकानों में चावल का भंडारण नहीं हो पाया था, जिसके कारण कई राशन दुकानों पर ताला भी लगा हुआ है। वहीं कई जगह भंडारण तो हुआ, लेकिन नाममात्र। यही कारण है कि कार्डधारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि परिवहनकर्ता को बार-बार लिखित व मौखिक निर्देश देने के बाद भी गंभीरतापूर्वक राशन परिवहन नहीं किया जा रहा है, इसलिए उच्च अधिकारियों को कार्रवाई हेतु शिकायत भी कर दी गयी है। 

ज्ञात हो कि केशकाल ब्लॉक के 50 पीडीएस दुकानों में से 7 दुकान, बड़ेराजपुर ब्लॉक के 44 में 15 दुकान  व फरसगांव के 62 दुकानों में से सिर्फ 1 दुकान में ही अगस्त माह का राशन पहुंच पाया है। सप्लायर की लापरवाही के चलते अंत्योदय कार्ड धारियों को भुगतना पड़ रहा है ।

गौरतलब है कि साधारणत: प्रत्येक महीने की 30 तारीख को सभी राशन दुकानों में चावल का भंडारण हो जाता था, जिसके चलते समय से सभी राशनकार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा में राशन का वितरण कर दिया जाता था। लेकिन इस वर्ष किसी नए ठेकेदार को राशन परिवहन का कार्य मिला है, जिसकी लापरवाही के चलते केशकाल व बड़ेराजपुर और फरसगांव ब्लॉक के कुल 156 राशन दुकानों में से अधिकांश राशन दुकानों में अब तक चावल का भंडारण नहीं हो पाया है। हालांकि एसडीएम ने ठेकेदार को नोटिस जारी करने हेतु आदेशित जरूर किया है

इस मामले में एसडीएम दीनदयाल मंडावी का कहना है कि इस संबंध में खाद्य निरीक्षक से जानकारी मिली है कि संबंधित सप्लायर की ओर से परिवहन में देरी की जा रही है। सप्लायर को जल्द से जल्द सभी पीडीएस दुकानों में राशन का भंडारण करने हेतु निर्देशित किया गया है, अधिक विलंब करने पर उसे नोटिस जारी करने का आदेश खाद्य निरीक्षक को दिया गया है।

इस संबंध में नागरिक आपूर्ति निगम की जिला प्रबंधक अनिल सहारे ने बताया कि केशकाल में कुल 94 शासकीय राशन दुकाने हैं, जिनमें सोमवार 2 अगस्त तक 22 दुकानों में राशन का भंडारण किया जा चुका है, शेष दुकानों में भी भण्डारण जारी है, लेकिन जगदलपुर के परिवहनकर्ता उमेश उद्दे द्वारा गोदामों में कम गाडिय़ां लगाने के कारण यह कार्य धीमी गति से चल रहा है। परिवहनकर्ता को बार-बार लिखित व मौखिक रूप से निर्देश देने के बाद भी परिवहन की गति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए हमारे द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है, कलेक्टर द्वारा इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि हमारे नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 3 राशन दुकान है। वार्डवासियों से शिकायत मिली है कि अब तक पीडीएस चावल नहीं पहुंच पाया है। अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार सप्लायर की लापरवाही के चलते अब तक राशन नहीं पहुंचा है। आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news