कोण्डागांव

संकुल बनजुगानी में अंगना मा शिक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन
04-Aug-2021 9:06 PM
संकुल बनजुगानी में अंगना मा शिक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 4 अगस्त। विकास खण्ड कोण्डागांव के संकुल बनजुगानी में स्कूल रेडिनेश कार्यक्रम के तहत जोन स्तरीय एक दिवसीय अंगना मा शिक्षाक प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पांच संकुलों उमरगांव (अ), बनजुगानी, बांसगांव, चिमड़ी और बयानार के शिक्षिकाएं शामिल हुई।

संकुल समन्वयक बनजुंगानी रोशन सहारे और धरम देवांगन ने बताया, अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम गतिविधि आधारित है। इस कार्यक्रम में माताओं को सम्मिलित किया गया है ताकि माताएं बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मदद कर सकें। बच्चों को अपनी माताओं से अधिक लगाव होता है गतिविधियों के माध्यम से माताएं अपने घर में एवं अपने आसपास उपलब्ध सामग्री के उपयोग से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा हेतु उन्हें प्रेरित करें। माताएं घर के काम करते हुए बातचीत के माध्यम से बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दे सकें। मास्टर ट्रेनर्स प्रीति गोस्वामी और कुंती नागके द्वारा भाषा और गणित के शुरुआती सीखने के चरण को गतिविधियों के माध्यम से विस्तार से बताया गया, साथ ही शिक्षिकाओं को माताओं से नियमित बच्चों से ऐसी गतिविधियों को कराने का आग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में 12 गतिविधियां कराई गई जिसमें चित्र पर बातचीत करना, कहानी, कविता सुनाना, आओ लिखना सीखे, चलो खेल खेले (मेहमान पहचान), आओ शब्द बनाए, अंक पहचान,आओ नाचे गाएँ,आओ अलग करें, क्रम में सजाना, गिनती सीखना, जोड़ करना और अंक कूद इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news