महासमुन्द

अगस्त महीने में बढ़े टैरिफ का बिल सितंबर महीने में भुगतान करना होगा
05-Aug-2021 4:47 PM
 अगस्त महीने में बढ़े टैरिफ  का बिल सितंबर महीने में भुगतान करना होगा

प्रति यूनिट 48 पैसे चार्ज बढ़ा दी गई है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अगस्त।
जिले के ढाई लाख विद्युत कनेक्शनधारियों को अब बिजली के बिल में भी अतिरिक्त रुपए देना होगा। एक अगस्त से नए टैरिफ के हिसाब से बिजली खपत की गणना की जाएगी। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता आरके बांसकर ने बताया कि टैरिफ बढ़ गया है। अगस्त महीने में बढ़े टैरिफ का बिल सितंबर महीने में भुगतान करना होगा। टैरिफ की सूची अभी विभाग को प्राप्त नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार प्रति यूनिट 48 पैसे बढ़ा दी गई है। इस नए टैरिफ के बाद उपभोक्ताओं के जेब से अतिरिक्त राशि खर्च करनी होगी। जैसे 100 यूनिट खपत करने वालों को 40, 200 वाले को 80 व 300 वालों को 130 रुपए अतिरिक्त देना होगा। 
मालूम हो कि जिले में ढाई लाख विद्युत उपभोक्ता है। इसमें बीपीएल, घरेलू, कृषि व औद्योगिक कनेक्शन शामिल है। जिले में तीन डिवीजन महासमुंद, सरायपाली व पिथौरा है। महासमुंद में करीब एक लाख 37 हजार कनेक्शनधारी हंै। इसमें घरेलू, बीपीएल, कृषि व औद्योगिक कनेक्शन शामिल है। इसी तरह सरायपाली में 36021 घरेलू, बीपीएल 36381, दुकान 3778, कृषि 15755 व 320 औद्योगिक कनेक्श है। इसी प्रकार पिथौरा डिविजन में 27500 घरेलू, 20000 बीपीएल, 16000 कृषि कनेक्शन है। टेरिफ बढऩे के बाद इन्हें अब अतिरिक्त  खर्च करना होगा।

विद्युत नियामक आयोग द्वारा घोषित इस नए टैरिफ में कई प्रावधान किए गए हैं। बिजली दर में वृद्धि तो की गई है, लेकिन कई क्षेत्रों में रियायत भी प्रदान की गई है।
आयोग ने पावर कंपनी को निर्देशित किया है कि 5 हजार से अधिक बिल का ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य होगा। ऐसे उपभोक्ताओं को कुछ छूट भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही सिंगल फेज के उपभोक्ताओं के लिए भार की सीमा को 3 से बढ़ाकर 5 किलोवॉट कर दिया गया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news