महासमुन्द

तीन दिनों के भीतर चार जगहों पर चोरी
05-Aug-2021 4:54 PM
 तीन दिनों के भीतर चार जगहों पर चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 अगस्त।
जिले के महासमुंद, तुमगांव व पिथौरा थाना क्षेत्र में दो-तीन दिनों के भीतर चार स्थानों पर हुई चोरियों के मामले में प्रार्थियों की शिकायत पर पुलिस नेे अपराध दर्ज कर लिया है। चारों घटनाओं में चोरों ने नगदी, जेवरात व करीब डेढ़ लाख के सामानों की चोरी की है। महामसुंद, पिथौरा में एक-एक व तुमगांव में दो चोरी की घटना घटित हुई है। 

जानकारी के अनुसार तुमगांव के वार्ड नं1 आदर्श कॉलोनी निवासी मोहर सिंह 2 अगस्त सुबह 10 बजे अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ ग्राम जलकी अपने साढू के घर गए थे। घर में आगे व पीछे ताला लगा हुआ था। रात हो जाने के कारण वहीं रूक गए। दूसरे दिन 3 अगस्त को परिवार सहित शाम को घर लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोरों ने एक कमरे में आलमारी के उपर रखे टीन के अंदर पेटी से नगदी 25 हजार रुपए चुरा लिया है। 

इसी प्रकार ग्राम पिरदा में भी संतराम ध्रुव के यहां चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चांदी की बिछिया 6 नग, 2 जोडी चांदी के पायल, 1 चांदी के मंगलसूत्र, नगदी रकम 1000 रुपए, 20 किलो चावल व चार्जिंग में लगे मोबाईल को चोरी कर ले गया है। कुल कीमत 7440 रुपए आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त ये लोग भी काम करने खेत गए थे। इस संबंध में एसडीओपी नारद सूर्यवंशी का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिला मुख्यालय से लगे रमनटोला में अज्ञात चोरों ने चिंताराम झारे पिता सुकालु 56 वर्ष के यहां घर के दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर घुसे और वहां रखे एक कम्प्यूटर सेट कीमती 10000 रुपए, टेबलेट कीमती 5000 एवं 7 हजार रुपए के मंगलसूत्र कुल 22000 रुपए को चुरा लिया है। आसपास पतासाजी के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी शेर सिंह बंदे ने बताया कि प्रार्थी 2 अगस्त को अपने परिवार के साथ बाहर गया था। 4 अगस्त को वापस आया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

इसी तरह पिथौरा पुलिस के अनुसार ग्राम नयापारा खुर्द निवासी संतराम सेन का लहरौद में किराना दुकान है। 3 अगस्त रात 9 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन यानी 4 अक्टूबर सुबह साढ़े 6 बजे दुकान आकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ था। खोलकर अंदर घुसा तो नगदी गल्ले से 3000, आलमारी से 53000 रुपए, दो नग सोने की माला, दो नग सोने के कान का टॉप, चांदी का लच्छा, कंगन चोरी हो चुकी थी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news