राजनांदगांव

दुर्घटना की आशंका, अतिक्रमण हटाए जा रहे
05-Aug-2021 4:59 PM
दुर्घटना की आशंका, अतिक्रमण हटाए जा रहे

प्लेटफार्म हटाने निगम जारी करेगी नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बुधवार को यातायात प्रभारी अमित सिंह तथा निगम, पुलिस एवं यातायात की टीम के साथ सिनेमा लाइन, गुड़ाखू लाइन एवं स्टेशन रोड में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल पर सामान रखने तथा शेड बाहर निकालकर रेलिंग लगाकर सामान रखकर व्यवसाय करने पर सामान अंदर कराने व शेड निकालने, रेलिंग हटाने के साथ-साथ सामान दुकान के अंदर रखने की चेतावनी दी। वहीं शहर मेें लगे अवैध विज्ञापन बोर्ड भी हटाने की कार्रवाई की गई। इसके अलावा नाली के ऊपर बने प्लेटफार्म हटाने समझाईश देने के अलावा अधिकारियों को प्लेटफार्म हटाने नोटिस जारी करने निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि शहर के सिनेमा लाइन, हलवाई लाइन, सदर लाइन, गुड़ाखू लाइन, कामठी लाइन, रामाधीन मार्ग, जूनीहटरी, फल मार्केट सहित अन्य मार्गों के दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर पार्किंग स्थल में सामान बाहर रखकर एवं सामान बाहर लटकाकर व्यवसाय किया जाता है। जिससे यातायात बाधित होती है एवं वाहन पार्किंग व आवगमन में असुविधा होती है, जिसे ध्यान में रखकर नगर निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने गत् सप्ताह यातायात प्रभारी एवं निगम व यातायात की टीम के साथ शहर भ्रमण कर दुकान की सीमा में सामान रखने अपील करते हटवाने की कार्रवाई की थी। 

इस संबंध में अभियान के पूर्व चेम्बर ऑफ  कामर्स के पदाधिकारियों की बैठक लेकर एवं उनके साथ शहर के प्रमुख मार्गों में पैदल भ्रमण कर दुकान के बाहर सामान नहीं रखने, कपड़ा व अन्य सामान बाहर नहीं लटकाने एवं रोड तक निकले शेड व रेलिंग हटाने एक सप्ताह का समय देकर समझाईश दी थी। एक सप्ताह पश्चात भ्रमण कर हटवाने की कार्रवाई की थी और बुधवार को पुन: टीम के साथ शहर में भ्रमण कर सिनेमा लाइन, गुड़ाखू लाइन तथा स्टेशन रोड से सामान हटवाने, शेड हटवाने की कार्रवाई की। इसके अलावा कुछ लोगों को प्लेटफार्म हटाने पूर्व में नोटिस दी, लेकिन उनके द्वारा फ्लेटफार्म नहीं तोडऩे पर पंजाब मेडिकल स्टोर्स, सिनेमा लाइन तथा नंद लाल हार्डवेयर गुड़ाखू लाइन का जेसीबी के माध्यम से प्लेटफार्म तोड़ा गया और हार्डवेयर के संचालक को जीई रोड की ओर दुकान दुकान के सामने बने प्लेटफार्म को तोडऩे समझाईश दी। इसके अलावा शहर में लगे अवैध विज्ञापन बोर्ड भी हटवाने की कार्रवाई की। उन्होंने निगम के तकनीकी अधिकारियों से कहा कि दुकानों के उपर बने प्लेटफार्म स्वत: हटाने संबंधितों को नोटिस जारी करेें।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के व्यस्तम मार्गों के दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान की सीमा के बाहर प्लेटफार्म तथा सडक़ पर सामान रखकर व्यवसाय किया जाता है तथा कपड़ा व अन्य सामान बाहर लटकाया जाता है। जिससे पार्किंग में असुविधा होने के साथ-साथ यातायात बाधित होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, जिसे ध्यान में रखते शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी, होर्डिंग्स बोर्ड प्रभारी अशोक चौबे सहित निगम, यातायात व पुलिस का अमला उपस्थित था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news