रायगढ़

उधारी लेन-देन को ले चचेरे भाई ने दोस्त संग की हत्या, दोनों बंदी
05-Aug-2021 5:11 PM
उधारी लेन-देन को ले चचेरे भाई  ने दोस्त संग की हत्या, दोनों बंदी

रायगढ़, 5 अगस्त।  उधारी लेन-देन की बात को लेकर चचेरे भाई ने दोस्त संग मिलकर भाई की गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार थाना धर्मजयगढ़ के धारा 174 का सूचनाकर्ता मृतक का चचेरा भाई ढीना उर्फ गौतम सिंह ठाकुर है। गौतम सिंह 9 जुलाई को थाना धर्मजयगढ़ में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि इसके चचेरा भाई दुर्गा सिंह का तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से इंजेक्शन लगाए थे जिसके बाद मुंह से झाग निकलना शुरू हो गया और उसकी मृत्यु हो गई। धर्मजयगढ़ पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु गला घोंट कर हत्या करने से होना बताए। मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट पर 19 जुलाई को थाना धर्मजयगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के क्रम में लगातार मृतक के वारिसानों एवं आस-पड़ोस के लोगों तथा मृतक के साथियों से पूछताछ की जा रही थी। धरमजयगढ़ पुलिस वारदात में हर पहलुओं से जांच कर रही थी, इसी बीच गवाहों से पूछताछ में पुलिस को कुछ अहम सुराग लगे जिस आधार पर संदेही ढीना उर्फ गौतम सिंह ठाकुर एवं टुन्नू राम चौहान को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया। 

संदेही ढीना उर्फ गौतम सिंह ठाकुर बताया कि मृतक दुर्गा सिंह उसके चाचा का लडक़ा है जो कोदवरी पारा में अपने भाई गंगा सिंह ठाकुर के साथ रहता था। दुर्गा के साथ खाना पीना और उसके घर आना जाना था। 
गौतम ठाकुर बताया कि 4-5 महीने पहले चचेरे भाई दुर्गा सिंह से 40,000 उधार लिया था। 09 जुलाई के सुबह दुर्गा का बड़ा भाई फोन कर बताया कि दुर्गा की तबीयत ठीक नहीं है। टून्नू राम चौहान के साथ दुर्गा को देखने उसके घर गया। दुर्गा खाट पर सोया था, हाल चाल पूछने के बाद दुर्गा सिंह अपने उधारी रुपयों की मांग किया। तब बाद में रुपए लौटा दूंगा, अभी नहीं है बोला। तो दुर्गा हर बार यही बोलते हो कहकर गाली गलौज करने लगा जिस पर टून्नू राम चौहान के साथ उसका गाला रस्सी से दबाकर हत्या कर दिये। दुर्गा सिंह के मुंह से झाग निकलने लगा, बाद में हत्या को स्वाभाविक मौत बताने के उद्देश्य से थाना धर्मजयगढ़ में झूठी मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराये। धर्मजयगढ़ पुलिस आरोपी ढीना उर्फ गौतम सिंह ठाकुर (40) वार्ड क्रमांक 4 तुकर्पारा धरमजयगढ़ एवं टुन्नू राम चौहान (40) कोदवरी पारा थाना धर्मजयगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news