बलौदा बाजार

खरीदी केन्द्रों पर धान, शार्टेज की जांच के लिए संयुक्त समिति गठित
05-Aug-2021 5:25 PM
खरीदी केन्द्रों पर धान, शार्टेज की जांच के लिए संयुक्त समिति गठित

बलौदाबाजार, 5 अगस्त। समर्थन मूल्य पर गत वर्ष खरीदे गये धान की मात्रा के अंतर्गत जिले की 9 धान खरीदी केन्द्रों में प्रारंभिक रूप से शार्टेज अथवा अप्रत्याशित शेष की जानकारी सामने गई है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने  इसकी संयुक्त समिति द्वारा जांच के आदेश दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार विकासखण्ड स्तरीय समिति बनाई गई है। यह समिति तीन दिनों में मौका मुआयना एवं विस्तृत जांच कर जिला कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपेगी। समिति में खाद्य विभाग, मार्कफेड, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी शामिल हैं। 

गौरतलब है कि सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्र पौंसरी एवं तुलसी, कसडोल विकासखण्ड में सोनाखान, देवरी नगेड़ी, बलौदाबाजार में करमदा, पलारी में छेरकापुर, कोसमंदा एवं सलौनी तथा भाटापारा में बिटकुली खैरा (निपनिया) खरीदी केन्द्रों पर प्रारंभिक रूप से शॉर्टेज पाई गई है।यह समिति विभागीय वेबसाईट में प्रदर्शित रिपोर्ट के अनुसार धान उपार्जन केन्द्रों पर परिलक्षित, शार्टेज धान की मात्रा का भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता परीक्षण करेंगी। धान उपार्जन केन्द्र स्तर पर धान खरीदी से संबंधित पंजी का परीक्षण सहित अन्य जरूरी जांच करेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news