दुर्ग

त्रिमूर्ति महामाया व ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब को ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित
05-Aug-2021 5:27 PM
त्रिमूर्ति महामाया व ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब को ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमधा, 5 अगस्त।
नगर पंचायत परिषद की बैठक में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। नगर की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग वार्ड नं 10 में स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब को शासकीय करण करने का प्रस्ताव 9-5 से बहुमत के आधार पर पारित कर दिए गए। 
ज्ञात हो कि धमधा नगर को तालाबों की नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन नगर के बीचो बीच स्थित बूढ़ा तालाब आज भी निजी हाथों में संचालित है तालाब के पूरे पार की बिक्री की जा चुकी है और तालाब धीरे-धीरे पटते जा रहे हैं ऐसे में जनहित व नगर हित में तालाब के अस्तित्व को बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता गुप्ता की पहल पर परिषद की बैठक में इस हेतु विषय रखा गया चर्चा उपरांत परिषद ने 5 भाजपा पार्षदों के विरोध के बीच प्रस्ताव पारित कर लिए अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा और प्रयास किया जाएगा कि जल्द ही इस तालाब का शासकीय करण हो सके। 

एक दूसरे महत्वपूर्ण प्रस्ताव में नगर स्थित ऐतिहासिक त्रिमूर्ति महामाया मंदिर में कलेक्टर की अध्यक्षता में ट्रस्ट बनाए जाने का प्रस्ताव ही बहुमत के आधार पर 13-1 से पारित किया गया।
 इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता गुप्ता ने कहा कि निश्चित ही दोनों प्रस्ताव नगर के लिए ऐतिहासिक है बुढ़ा तालाब के शासकीय करण होने के पश्चात नगर पंचायत के माध्यम से इस तालाब का गहरीकरण सुंदरीकरण का कार्य हो सकेगा व इस तालाब को संरक्षित कर नगर की जनता के आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद उपयोगी होगा जल्द ही नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि इस प्रस्ताव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे से भेट कर इस प्रस्ताव को अमल करने हेतु निवेदन करेंगे वही नगर के ऐतिहासिक धरोहर त्रिमूर्ति महामाया मंदिर में ट्रस्ट बनाए जाने से मंदिर के आय-व्यय पर पारदर्शिता बनी रहेगी व रतनपुर स्थित महामाया जैसे प्रसिद्धि के लिए बनाए जाने वाली ट्रस्ट कार्य करेगी दोनों प्रस्ताव के पारित होने पर नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि व जिला कांग्रेस महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि इन दोनों कार्य के प्रस्ताव से नगर की संपूर्ण जनता में खुशी का माहौल है यह दोनों कार्य नगर के विकास व प्रसिद्धि मे मिल का पत्थर साबित होगा परिषद की बैठक में अन्य 13 प्रस्ताव को भी सर्वसस्पति से पारित किया गया सभी प्रस्ताव को पारित होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनिता गुप्ता ने पार्षदों का आभार व्यक्त किया बैठक में प्रमुख रुप से उपाध्यक्ष अशोक कसार, पार्षदगण हिम्मत ढीमर, देवनाथ सोनकर, सरिता यादव, समंत ताम्रकार, परमेश्वर साहू, शशि यादव, आरूणी दानी, संदीप टोंडरे, चंद्रिका भट्ट, चेतन सोनकर सहित मुख्य नगर पंचायत अधिकारी जेपी बंजारे, इंजिनियर विनायक गर्ग, सुरेश गुप्ता सहित आधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news