गरियाबंद

विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने की जांच की मांग
05-Aug-2021 5:38 PM
विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने की जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबन्द, 5 अगस्त।  मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामपंचयत कंडेकेला के ग्रामवासीकलेक्ट्रोरेट पहुंचे।  ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक के खिलाफ विभिन्न विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत काण्डेकेला वि.ख. मैनपुर जिला पंचायत सरपंच  नन्दकिशोर। कोर्राम एव सचिव दुपसिंह सोनवानी (तत्कालीन रोजगार सहायक देवकुमार यादव द्वारा शासन के द्वारा ग्राम पंचायत की विकास हेतु मुलभूत 14वीं व 15वीं वित्त एवं अन्य विकास मद से प्राप्त राशि का खुलेआम दुरुपयोग किया गया है। साथ ही 31 जुलाई को ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा में ग्रामवासियों द्वारा प्रगति विषय पर आय-व्यय मांगा गया जिसमे सरपंच द्वारा टाल मटोल जवाब दिया गया तथा युवाओं व  ग्रामवासियों  द्वारा कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि सरपंच कई कार्यों को जमीनी स्तर पर न हो कर  सिर्फ कागजों में कार्यो को दर्शाकर  बगैर ग्राम पंचायत प्रस्ताव के राशि निकाला गया है। जो 40 लाख के करीब है। उसी प्रकार रोजगार सहायक द्वारा भी सरपंच/ सचिव से मिली भगत कर अनेक रोजगार मूलक कार्यों में अपने परिवार अथवा संबंधियों के नाम पर मस्टर रोल बना कर आहरण किया गया,  

इस संबंध में जनपद व जिला कार्यालयों में 4-5  बार जांच के लिए आवेदन दिया गया किंतु किसी प्रकार से कार्यवाही नही किया जाना से ग्रामीणों को संशय स्थिति उतपन्न होने पर मंगलवार को सभी ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर ज्ञापन सौपा।

8 अगस्त तक  जांच टीम गठित कर  दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही के लिए  ग्रमीणों द्वारा  हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौपा गया जिसमें   यह भी कहा गया कि उक्त दिनांक तक जांच नहीं होने पर 10 अगस्त को धुवागुडी मेन रोल मे चक्काजाम (धरना- प्रर्दशन) करने की अनुमति मांगी गई।

अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया ने जनपद सीईओ से बात कर दो दिनों के भीतर टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट सौंपने कहा है। चौरसिया ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएगा उस पर कार्यवाही किया जावेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news