धमतरी

विश्व आदिवासी दिवस आयोजन पर चर्चा
05-Aug-2021 5:39 PM
विश्व आदिवासी दिवस आयोजन पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 5 अगस्त।
जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को कुरूद की मंडी प्राँगण में प्रति वर्षानुसार जिला स्तरीय विशाल कार्यक्रम में तहसील नगरी की सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजनों का सम्मिलित होने के साथ कार्यक्रम में समाज की ओर से सहयोग प्रदान करने हेतु नगर पंचायत नगरी के गोड़़वाना भवन में छग सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम एवं जिला कोषाध्यक्ष पी.आर.नेताम की उपस्थिति में तहसील कार्यकारिणी की बैठक आहुत  हुआ। 

बैठक का शुभारंभ आदिवासी परंपरा अनुसार सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों व्दारा आदिवासी समाज के कुल देवता आदिशक्ति बूढ़ादेव की सेवा अर्जी के साथ प्रारंभ हुआ। बैठक में सर्व प्रथम समाजिक मुद्दे और समाज की संगठन पर विस्तार से चर्चा परिचर्चा हुआ।
वहीं जिले के सर्व आदिवासी समाज की निर्णय अगामी 9 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम विश्व आदिवासी दिवस तहसील कुरूद के मंडी प्रांगण पर आयोजित करने के साथ समाजिकजनों को कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील को लेकर विशेष चर्चा परिचर्चा हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रणनीति भी बनाया गया। इस दौरान तहसील स्तर पर भी नगर पंचायत नगरी में आदिवासी समाज के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि उपरांत जिला स्तर के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंतिम क्षण में नगरी नगर के सर्व आदिवासी समाज के निर्माणाधीन भवन की निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई।

बैठक के दौरान सर्व आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष उमेश देव, कर्मचारी प्रभाग जिला अध्यक्ष स्कंद धु्रव, जिला सचिव नेमीचंद देव,तहसील कर्मचारी प्रभाग तहसील अध्यक्ष सुरेश धु्रव, के.एस.ठाकुर, एम.एल.कुर्रु, आर.डी.नेताम, अरविन्द नेताम, युवा प्रभाग तहसील अध्यक्ष संतकुमार नेताम, कोषाध्यक्ष संतोष गंगेश, महासचिव अनित नेताम, वेदप्रकाश मंडावी, ईश्वर मंडावी, तनुजचन्द्र धु्रव, शंकरलाल नेताम, राजकुमार भंण्डारी, देवेन्द्र मंडावी, पूरन नेताम के साथ जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज धु्रव मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news