धमतरी

जयंती पर कुरुद-भखारा के कांग्रेसियों ने रविशंकर व वीसी शुक्ल को किया नमन
05-Aug-2021 5:43 PM
जयंती पर कुरुद-भखारा के कांग्रेसियों ने  रविशंकर व वीसी शुक्ल को किया नमन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
कुरुद, 5 अगस्त।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद एवं भखारा द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पंडित रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. विद्याचरण शुक्ल की जयंती मनाई गई।
सोमवार को कांग्रेस भवन कुरुद में आयोजित श्रद्धांजलि  सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी गौरीशंकर शुक्ल, प्रहलाद चन्द्राकर,ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा, सभापति मनीष साहू आदि ने रविशंकर शुक्ल के बारे में बताया कि अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए। उन्होंने छत्तीसगढ़ को सिंचाई के मामले में आत्मनिर्भर बनाने का काम किया। 

इसी तरह वीसी शुक्ल ने भी केन्द्रीय मंत्री रहते प्रदेश को आगे बढ़ाने में भरपूर योगदान दिया है, हमें कांग्रेस के इन महान नेताओं के विचारों व सिद्धांतों को आत्मसात करने की जरूरत है। इसी तरह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा ने गांधी चौक में इन दोनों विभुतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कोसरे ने पंडित रविशंकर शुक्ल के स्वतंत्रता आंदोलन और सामाजिक चेतना में योगदान को याद किया, विद्याचरण शुक्ल ने विदेश मंत्री रहते हुए जननेता के रूप में अपनी अलग पहचान स्थापित किया और कांग्रेस पार्टी की सेवा करते हुए शहीद हो गए। इन दोनों नेताओं के योगदान को  देश और कांग्रेस पार्टी हमेशा याद रखेगा।

इस अवसर पर घनश्याम चन्द्राकर, संध्या कश्यप, चन्द्रकांत चन्द्राकर, उमाशंकर साहू, लव चन्द्राकर, चुम्मन दीवान, रोशन जांगड़े, मनोज अग्रवाल नगर पंचायत भखारा पूर्व अध्यक्ष विनोद साहू, महामंत्री होमेन्द्र साहू, जनपद सदस्य संतोष साहू, पार्षद संतोषी निषाद, मोहन हरदेल, गैंदलाल साहू, अनिल निर्मलकर, अविनाश गौर आदि उपस्थित थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news