दुर्ग

भारत स्काउट्स​ एवं गाइड्स के कार्यालय का उद्घाटन
05-Aug-2021 6:23 PM
भारत  स्काउट्स​ एवं गाइड्स के कार्यालय  का उद्घाटन

दुर्ग, 5 अगस्त। भारत स्काउट््स एवं गाइड््स जिला दुर्ग का नवनिर्मित कार्यालय का उद््घाटन मुख्य अतिथि विधायक अरूण वोरा, एवं अध्यक्षता श्रीमती सरोजनी चंद्राकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जामुल द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख,  जिला मुख्य आयुक्त अविनाश चंद्राकर एवं पदेन जिला आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल उपस्थित थे। 

मुख्य अतिथि ने भारत स्काउट््स एवं गाइड््स के सभी पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि दुर्ग जिले में स्काउटिंग गतिविधियां बढ़ाया जाएगा। और नया पदाधिकारियों के सहयोग और मार्गदर्शन से पूरे प्रदेश मे अग्रणीय रहेगा। मुख्य अतिथि का स्वागत अविनाश चंद्राकर द्वारा बुग्गे देकर एवं स्कार्फ वागल पहनाकर आनंदराम बघेल द्वारा किया गया। सभी स्काउटर गाइडर का परिचय जिला संघ अध्यक्ष अशोक देशमुख द्वारा दिया गया। इस अवसर पर स्काउटिंग गतिविधियों में तेजी लाने के लिए और अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र खोलने पर भी चर्चा हुई।

उद््घाटन पश्चात जिला संघ अध्यक्ष एवं जिला मुख्य आयुक्त द्वारा स्काउटर गाइडर की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें दुर्ग जिले में स्काउटिंग को आगे बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आपदा प्रबंधन हेतु स्कील डेवलपमेंट, शिक्षक प्रशिक्षण, द्वितीय व तृतीय सोपान, जल्द से जल्द आयोजित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से श्रीमती सुनीता चन्नेवार महिला ब्लाक अध्यक्ष, श्रीमती रत्ना नारमदेव एल्डरमेन नगर निगम दुर्ग, श्रीमती सुनीता संजय बोहरा जिला उपाध्यक्ष, प्रकाश चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष, चुम्मन लाल यादव, चंद्रप्रकाश शुक्ला, युथ अध्यक्ष राजेश ओझा, प्रभारी अधिकारी हेतराम ध्रुव, आनंद राम बघेल संयुक्त सचिव, त्रिलोकचंद चौधरी सहा। सचिव, श्रवण कुमार सिन्हा, बी।डी। वैष्णव, ललित बिजौरा ब्लाक सचिव पाटन, देवेन्द्र देवांगन ब्लाक सचिव धमधा, देविकारानी वर्मा, सरस्वती गिरिया, हेमा चंद्रवंशी, माया एस पेठकर, अमीता हरमुख, अवधेश विश्वकर्मा, नेहा राजपूत, हरीश निषाद, ए। अमृृत राव, डिम्पल सिन्हा, व्ही।व्ही। अपर्णा शास्त्री, झरना यादव, निशा साहू आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news