सरगुजा

मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल का उत्कृष्ट परीक्षाफल
05-Aug-2021 7:54 PM
 मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल का  उत्कृष्ट परीक्षाफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 5 अगस्त। एसएमपी एजुकेशनल एंड चैरिटेबल मैनेजमेंट सोसाइटी अंबिकापुर द्वारा संचालित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें अविनाश जायसवाल ने 94.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं अभिषेक जायसवाल ने 91 प्रतिशत एवं अपराजिता सिंह ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।

विद्यालय की प्राचार्या व निदेशक श्वेता सिन्हा ने सभी बच्चों को उनकी कामयाबी पर बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन साधना और तपस्या का जीवन है। यह काल एकाग्रचित होकर अध्ययन और ज्ञान चिंतन का होता है क्योंकि बेहतर शिक्षा सभी के लिए जीवन में आगे बढऩे और सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक होता है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों का सामना करने में सहायता करती है एवं आत्मनिर्भर बनाती है तथा बेहतर संभावनाओं को प्राप्त करने का अवसर देती है।

संस्था के सचिव लक्ष्य आनंद ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन को सफल बनाने हेतु एक अच्छी शिक्षा का होना अति आवश्यक है। अच्छी शिक्षा जीवन के प्रति हमारे दृष्टिकोण को बदलता है और हमे अधिक आशावादी बनाता है । उन्होंने यह भी कहा कि यह समय चयन का समय है जहां हमें उस विषय वस्तु का चयन करना है जिससे हम अपने भविष्य को नयी दिशा दे सकें जो हमारे भविष्य निर्माण के लिए उचित हो । उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेना आसान नहीं होता है अत: हमें सभी कार्य अपने सामर्थ्य एवं बड़ों के सलाह से ही करना चाहिए। यही हमारे लिए सही होता है।

विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने बच्चों के मेहनत को सराहा एवं भविष्य में आगे बढऩे की शुभकामनाएं दी । संस्था के शिक्षा समन्वयक रितेश सिंह ने बच्चों के सफल प्रयास पर उन्हें बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता - पिता एवं गुरुजनों को दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news