कोरिया

सरगुजा संभाग के युवाओं को रोजगार देने विधायक ने सौंपा सीएम को ज्ञापन
05-Aug-2021 7:57 PM
 सरगुजा संभाग के युवाओं को रोजगार देने विधायक ने सौंपा सीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 अगस्त। सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपकर सरगुजा संभाग के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाने हेतु गठित कनिष्ठ कर्मचारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद एवं भर्ती की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है।

तत्संबंध में विधायक कमरो ने कहा कि सरगुजा संभाग के स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाने हेतु विगत 2 वर्ष पूर्व में कनिष्ठ कर्मचारी भर्ती बोर्ड का गठन किया गया है। उक्त कनिष्ठ कर्मचारी भर्ती बोर्ड का गठन होने से संभाग के आदिवासी एवं बेरोजगार युवाओं में एक नई उम्मीद के साथ हर्ष व्याप्त था, लेकिन आज तक सरगुजा संभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है, जबकि बस्तर संभाग में कनिष्ठ कर्मचारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने हेतु तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद पर भर्ती प्रक्रियाधीन है।

विदित हो कि सरगुजा संभाग अंतर्गत विभिन्न विभागों में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पद हजारों की संख्या में रिक्त हैं, लेकिन उक्त रिक्त पदों पर भर्ती आज पर्यंत नहीं होने से संभाग के आदिवासी युवा शासकीय नौकरी से वंचित हैं जिसके कारण युवाओं में निराशा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से सरगुजा संभाग के आदिवासी युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाने का विनम्र अनुरोध किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news