रायपुर

जमीन बेदखली के खिलाफ डेढ़ सौ किसान पैदल मार्च करते कृषि मंत्री के बंगले पहुंचे
05-Aug-2021 8:43 PM
जमीन बेदखली के खिलाफ डेढ़ सौ किसान पैदल मार्च करते कृषि मंत्री के बंगले पहुंचे

मंत्री से मुलाकात नहीं, बूढ़ातालाब के पास धरने पर बैठे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त।
जमीन बेदखली के खिलाफ अभनपुर के डेढ़ सौ किसान पैदल मार्च करते हुए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से मिलने पहुंचे। मंत्रीजी से ग्रामीणों की मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद वे महिला, बच्चों के साथ धरने पर बैठ गए।

ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग 1970 से यहां खेती किसानी करते आ रहे हैं, लेकिन अब सरपंच पंच मिलकर हम लोगों को जमीन से बेदखल कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि हमारी जमीन दो हमें जमीन से बेदखल मत करो मंत्रीजी से मुलाकात नहीं होने पर पुलिस  इन्हें बुढ़ापारा धरना स्थल ले गई, और किसान धरने पर बैठ गए। इनके साथ छोटे बच्चे भी हैं कुछ पढऩे वाले बच्चे भी जो स्कूल ड्रेस पर भी नजर आए।

ग्रामीणों का कहना है कि कुल मिलाकर 23 परिवार हैं जिन्हें हमारी जमीन से बेदखल किया जा रहा है। सरपंच की मिलीभगत अप्रैल में हम लोगों के खेत पर बुलडोजर चलाकर पूरा मेड साफ कर दिया गया। विरोध में हमने आवाज उठाई जो हमारे साथ मारपीट किया गया। इसके बाद वे बूढ़ापारा धरना स्थल पर धरने पर बैठ गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news