कांकेर

नपं नरहरपुर के लिए हो रही चुनाव की तैयारी
05-Aug-2021 8:58 PM
  नपं नरहरपुर के लिए हो रही चुनाव की तैयारी

   कांग्रेस ने वार्डवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर,  5 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर पंचायत नरहरपुर के प्रस्तावित चुनाव के तैयारी के संबंध में नगर पंचायत चुनाव संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर के सुझाव पर जिला कांग्रेस कमेटी सुभद्रा सलाम एवं विधायक शिशुपाल शोरी की सहमति से नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर जवाबदारी सौंपी गई है।

 जिसमें वार्ड क्रं. 01 राजेश भास्कर, महेन्द्र यादव, वार्ड क्रं. 02 रामकुमार शुक्ला, रमाशंकर दर्रो, वार्ड क्रं. 03 हेमंत धु्रव, तरेन्द्र भण्डारी, वार्ड क्रं. 04 श्रीमती सियो पोटाई, कमला गुप्ता, वार्ड क्रं. 05 अशीष दत्ता राय, मिलाप मण्डावी, वार्ड क्रं. 06 सुश्री नीरा साहू, श्रीमती नवली मण्डावी, वार्ड क्रं. 07 नरेश ठाकुर, सुमति नेताम, वार्ड क्रं. 08 गोमती सलाम, राजू ठाकुर, वार्ड क्रं. 09 अनूप शर्मा, नरोत्तम पटेल, वार्ड क्रं. 10 पुरूषोत्तम गजेन्द्र, रानू सेन, वार्ड क्रं. 11 बसंत यादव, कृष्णा नायर, वार्ड क्रं. 12 विजय ठाकुर, मनोहर राठौर, वार्ड क्रं. 13 ठाकुरराम कश्यप, सत्तार खान, वार्ड क्रं. 14 हरनेक सिंह औजला, प्यार सिंह मण्डावी, वार्ड क्रं. 15 रोमनाथ जैन, शिवभान सिंह ठाकुर को दायित्व सौप गया है।

 जिला कांग्रेस महामंत्री सुनील गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यवेक्षक अपने दायित्व वाले वार्डों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कर तथा आम जनता से राय सुमारी कर 20 अगस्त 2021 तक अपना प्रतिवेदन जिला कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news