बीजापुर

दो दिन में पूरी नहीं हुई मांग, तो राजधानी में होगा प्रदर्शन-फेडरेशन
05-Aug-2021 8:59 PM
  दो दिन में पूरी नहीं हुई मांग, तो राजधानी में होगा प्रदर्शन-फेडरेशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 5 अगस्त। लंबित मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें फेडरेशन के पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि सात अगस्त तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो प्रदेश भर के कर्मचारी राजधानी पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे।

बुधवार को खण्ड समन्वयक कार्यालय में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की जिला इकाई की बैठक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान व संयोजक केडी राय की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में लंबित महंगाई भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की गई। फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने बताया कि बैठक में संघ के सभी पदाधिकारियों ने लंबित मांगों के त्वरित निराकरण की मांग की है। इसमें विभिन्न विभागों के वेतन विसंगति, पंचायत शिक्षकों की अनुकंपा नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में जिला संयोजक केडी राय ने कहा कि आगामी सात अगस्त तक अगर उनकी लंबित मांगों को पूरा नही किया जाता है तो आठ अगस्त को प्रदेश भर के कर्मचारी राजधानी में धरना प्रदर्शन करेंगे। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर खान ने समस्त शासकीय सेवकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो सभी आठ अगस्त को राजधानी पहुंचे। वहीं फेडरेशन के संरक्षक ए सुधारक, उपाध्यक्ष महेश शेट्टी व कोषाध्यक्ष बालेन्द्र राठौर ने फेडरेशन से जुड़े सभी कर्मचारियों से एक होकर संघर्ष करने की अपील की है।

 सचिव रामटेके बताया कि बैठक के दौरान संगठन का भी विस्तार किया गया हैं। इसमें छग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से सदाशिव दुर्गम, छग शालेय शिक्षक संघ बीजापुर  से तरुण सेमल, उसूर से नागेश झाड़ी, भोपालपटनम से संजय चिंतुर को फेडरेशन का सहसचिव बनाया गया हैं। इस अवसर पर शिक्षक संघ के कामेश्वर दुब्बा, पेंशनर कल्याण संघ के कुस्टुड जुमड़े, वाहन चालक संघ के बालेन्द्र राठौर, सहायक शिक्षक फेडरेशन के महेश शेट्टी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के गणपत गुरला, छग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पी शरद व पांडुराम मस्के मौजूद रहे।

इसके अलावा बैठक में जिस संगठन के पदाधिकारी मौजूद नहीं हो सके, उन्होंने दूरभाष पर अपनी सहमति व्यक्त कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news