बस्तर

नक्सल विस्फोट, घायलों को देखने पहुंचे आईजी-एसपी, बेहतर इलाज के निर्देश
05-Aug-2021 9:01 PM
  नक्सल विस्फोट, घायलों को देखने पहुंचे आईजी-एसपी,  बेहतर इलाज के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 अगस्त। गुरुवार प्रात: 7.30 बजे नारायणपुर बारसूर रोड के घोटिया मोड़ के पास नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में निजी वाहन आ गया, जिसमें सवार 12 नागरिकों में से एक की जिला अस्पताल दंतेवाड़ा लाते समय मृत्यु हो गई। छह का इलाज चल रहा है और पांच को छुट्टी दे दी गई है।

 आज दोपहर 3 बजे पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी., पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव के साथ जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली तथा उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया जिला अस्पताल के चिकित्सकों को उचित निर्देश दिया।  मृतक धनसिंह का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम भगतवाही जिला बालाघाट रवाना किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग अंतर्गत जनसुविधा है की जा रही विकास कार्यों से माओवादियों में बौखलाहट की वजह से निर्दोष ग्रामीणों को भी माओवादियों द्वारा प्रताडऩा दी जा रही है। पुन: एक बार माओवादियों की जनविरोधी एवं विकासविरोधी चेहरा उजागर हो रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news