कांकेर

आज कार्यकारिणी की बैठक, कारोबारियों को वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा प्रेरित
06-Aug-2021 9:07 PM
 आज कार्यकारिणी की बैठक, कारोबारियों को वैक्सीनेशन के लिए किया जाएगा प्रेरित

   चेंबर के सभी पदाधिकारी कर्तव्यनिष्ठ और उत्साही- हरनेक   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 6 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ  कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी की टीम संतुलित है, जो व्यापारी हितों के लिए संघर्ष करेगी। प्रदेश कार्यकारिणी में सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। आज 7 अगस्त को संगठन के कार्यकारिणी की बैठक आयाजित की गई है, जिसमें व्यापारियों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा।

उक्त बातें छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के कांकेर जिला इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष हरनेक सिंह औजाला ने कहा। उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री औजाला ने अमर परवानी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीम में अच्छे लोगों व सभी वर्ग एवं धर्म के लोगों को शामिल किया गया है। चेंबर ऑफ  कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सभी पदाधिकारी कर्तव्यनिष्ठ और उत्साही है, जो व्यापारियों के हित के लिए काम करेंगे।

कांकेर इकाई के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में चल रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी व्यापारी वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। पहले  दुकानदार स्वयं वैक्सीन लगाएं । उसके बाद अपने प्रतिष्ठान में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाने प्रेरित करें, ताकि ग्राहकों का दिल जीता जा सके। उन्होंने बताया कि शनिवार को आयोजित बैठक में संगठन के लिए सदस्यता अभियान चलाने और व्यापारियों की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी।

कांकेर इकाई अध्यक्ष हरनेक सिंह ने उनकी नियुक्ति के लिए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री परवानी ने उन्हें इस योग्य समझ कर जो जवाबदारी दी है, उसके प्रति वे आभारी हैं। वे पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news