दन्तेवाड़ा

खाद की मांग, कांग्रेसियों ने पीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
06-Aug-2021 9:08 PM
 खाद की मांग, कांग्रेसियों ने पीएम के  नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली,  6 अगस्त। प्रदेश में भरपूर मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध कराकर किसानों को राहत पहुंचाने को लेकर बचेली ब्लॉक कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

कांग्रेसियों का कहना है कि खरीफ 2021 की सीजन के लिए राज्य सरकार द्वारा 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों के आपूर्ति की मांग की थी, इसके विरुद्ध 7 जुलाई तक छत्तीसगढ़ को मात्र 5.26 लाख मैट्रिक टन रासायनिक खाद प्रदाय की गई है, जो मांग का 45 प्रतिशत है, जिसके चलते राज्य में रासायनिक खाद की किल्लत बनी हुई है। बीते 6 वर्षों की तुलना में इस साल खरीफ सीजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को अब तक रासायनिक उर्वरकों की आधी अधूरी मात्रा ही मिल पाई है। यही वजह है कि राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रासायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत ही रही है और खरीफ की खेती प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

कांग्रेस कमेटी इस ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि राज्य सरकार द्वारा खरीफ सीजन हेतु मांगी गई 11.75 लाख टन रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति अविलंब पूर्ण करते हुए प्रदेश के किसानों को राहत पहुंचाया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान पालिकाध्यक्ष पूजा साव, मनोज साहा, देवेंद्र नायक, आनंद सिंह, बीना साहू, दमयंती साहू, कमला सोनवानी, किरण जायसवाल व अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news