सुकमा

सोसायटियों में भटकते किसानों को खाद समय पर नहीं मिल रहे
07-Aug-2021 6:49 PM
सोसायटियों में भटकते किसानों को खाद समय पर नहीं मिल रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 7 अगस्त।
केंद्र सरकार के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि उर्वरक की मांग किऐ थे किंतु आवश्यकता अनुसार मात्रा बहुत कम थी। बीते  वर्षों की  तुलना में इस साल की तुलना में आधी -अधूरी मात्रा ही मिल पाई है, जिससे राज्य में किसानों की मांग के अनुसार रसायनिक उर्वरकों की पूर्ति में दिक्कत हो रही है। 

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख सज्जार ने बताया कि जुलाई के महीने में कृषि कार्य शुरू हो चुका है,और उर्वरक की कमी सि दिक्कत है रही है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि ब्लाक या जिले ही नहीं बल्की पूरे प्रदेश में खाद की किल्लत बरकरार है, जिससे किसान काफी परेशान है।इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया, कौमी एकता के जिलाध्यक्ष शंकर सिंह भदौरिया, नगरपालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, वरिष्ठ पार्षद लालम्मा पुजारी, रामसुख यादव, वार्ड पार्षद शेख गुलाम, पार्षद श्रीमती पदमा जायसवाल,एल्डरमैन मो. हुसैन, नागराज कर्मा, दिनेश दास, गुलाम मुर्तज़ा,सतेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, विशाल शाह, जयंती कौर, ममता भारती, लक्क़ी खत्री सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news