सुकमा

लिपिकों का धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
07-Aug-2021 9:31 PM
लिपिकों का धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सुकमा, 7 अगस्त। राज्य लिपिक संघ के आह्वान पर आज सुकमा लिपिक संघ द्वारा मांगों को ले धरना-प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 
लिपिक संघ का कहना है कि वर्षों से अपनी वेतन विसंगति को लेकर सरकार से गुहार लगाती रही, कभी धरना के रूप मे तो कभी रैली कर, लेकिन उनकी स्थिति जस की तस बनी रही। लिपिक संघ असमान वेतनमान के कारण वर्षों से परेशान है। उनका कहना है कि अन्य कर्र्मियों से काम अधिक है और वेतन कम है. इन विसंगतियों को खत्म कर सम्मानजनक वेतन देकर लिपिकों के सम्मान की रक्षा हो सके और यह तब सम्भव हो सकेगा, जब सरकार अपने पिछले वादों को पूरा करने हमारे आग्रह स्वीकार करेगी।

धरना में अध्यक्ष एम. एस.बघेल, उपाध्यक्ष एल.के मिश्रा, सचिव एल.के.बेलेकर, सह सचिव रामेश्वर यादव, डी.एस.जांगड़े, सलमा कश्यप, सुनीता नाग, सुनीता जर्री, डुमेश देशमुख, नागेश राव, जी.एस.राव आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news