दन्तेवाड़ा

इंटक का केन्द्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान
08-Aug-2021 8:38 PM
इंटक का केन्द्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान

   9 को जनविरोधी नीतियोंं के खिलाफ प्रदर्शन, 10 को बैलाडीला से जगदलपुर तक यात्रा    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किंरदुल, 8 अगस्त।  केन्द्र सरकार की मजदूर, किसान और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश के 10 राष्ट्रीय टे्रड यूनियनों व स्वतंत्र फेडरेशनों ने अगस्त क्रांति दिवस 9 अगस्त को भारत बचाओ दिवस के रूप में मनाते हुए 15 दिनों का सघन राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर केन्द्र सरकार की राष्ट्र विरोधी नीतियों को आम लोगों के सामने लाने का निर्णय लिया है।

 इसी कड़ी में राष्ट्रीय मजदूर कंाग्रेस (इंटक) द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। संगठन के प्रदेश महामंत्री आशीष यादव एवं संगठन मंत्री एके सिंह ने कहा कि केन्द्र में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से लगातार सरकारी की मजूदर किसान विरोधी, जन विरोधी तथा राष्ट्र विरोधी नीतियों का कड़वा अनुभव आम जनता को हो रहा है। मौजूदा सरकार हर सरकारी प्रतिष्ठान के निजीकरण पर जोर दे रही है। इस दौरान केन्द्र सरकार ने जुलाई माह में एनएमडीसी के 7.5 प्रतिशत और शेयर बेच दिए हंै तथा अब एनएमडीसी के पास सिर्फ 60 प्रतिशत शेयर ही बचे हंै। इस तरह सरकार शैने-शैने निजीकरण की ओर कदम बढ़ा रही है।

नगरनार स्टील प्लंाट का निर्माण पूरा होने से पहले ही प्लांट को बेचने की पूरी तैयारी सरकार ने कर ली है और एक सरकारी कंपनी के प्लांट के लिए जमीन देने वाले भू स्वामी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। सरकार से हमारी मांगें है कि मजदूर विरोधी श्रम व महिलाओं और जन विरोधी कृषि कानूनों और बिजली संशोधन विधेयक को रद्द करें। सार्वजनिक उपक्रमों और सरकारी विभागों के निजीकरण और विनिवेश को रोके, बस्तर के नगरनार इस्पात संयंत्र के प्रस्तावित विनिवेश के निर्णय को वापस ले। बेरोजगारी और आजीविका के मुद्दे पर ध्यान दे तथा अधिक रोजगार सृजित करें। मनरेगा का बजट बढ़ाए तथा काम के दिन और पारिश्रमिक बढ़ाए। आयकर के दायर से बाहर रहने वाले परिवारों केलिए प्रतिमाह 7500 रू का नकद हस्तांतरण सुनिश्चित करें। अगले 6 महिने के लिए प्रतिव्यक्ति माह प्रति माह 10 किलो मुफ्त खाघान्न उपलब्ध कराए। स्वास्थ्य पर बजट में वृद्वि करे। सभी को मुफ्त टीका सुनिश्चित करते हुए प्रो-कॉपरेट टीकाकरण नीति को प्राप्त करे। कठोर आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश वापस ले। आवश्यक वस्तुओ, पेटेल, डीजल और गैस आदि की कीमतों में भारी वृद्धि को वापस ले। इन 12 मांगो लेकर राष्ट्रीय मजूदर कांग्रेस इंटक प्रदर्शन करेगी।

10 को बैलाडीला से नगरनार तक रैली

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि 10 अगस्त को बैलाडिला से जगदलपुर तथा नगरनार से जगदलपुर तक यात्रा निकालकर संभागयुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

इससे पहले 9 अगस्त को अगस्त क्रंाति दिवस के अवसर पर नगरनार, बचेली, किंरदुल में सरकारी की मजदूर किसान और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर भारत बचाओ, सार्वजनिक उपक्रम बचाओ, नगरनार बचाओ के नारों के साथ चरणबद्ध आंदोलन का बिगुल फंूका जाएगा।

 दूसरे चरण में बस्तर संभाग के सभी जिलो में जाकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा तथा तृतीय चरण मेंं नगरनार से रायपुर तक नगरनार बचाओ यात्रा निकालकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक बस्तर की जनता से अपील करती है कि देश को महंगाई, बेरोजगारी, भूखमरी और बदहाली से बचाने के लिए इस देश के मजदूर, किसानों और आम जनता की लडाई को समर्थन देते हुए इस लड़ाई में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और वस्त्र के अस्मिता के प्रतीक नगरनार इस्पात संयंत्र का विनिवेश करने के केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news