राजनांदगांव

जन्माष्टमी पर मदिरा दुकानों को बंद रखने सर्व यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन
08-Aug-2021 8:53 PM
जन्माष्टमी पर मदिरा दुकानों को बंद रखने सर्व यादव समाज ने सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 8 अगस्त। श्री कृष्णा जन्माष्टमी पर मदिरा दुकानों को रखे जाने हेतु राजनांदगांव जिला सर्व यादव समाज ने डिप्टी कलेक्टर को शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैै। 

समाज के अध्यक्ष महेश यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण यादवों के इष्ट देव हंै तथा उनके जन्म उत्सव पर न केवल यादव समाज के लोग बल्कि अन्य समाज एवं समुदाय के लोग श्रद्धापूर्वक मनाते हैं, ऐसे में जन्माष्टामी के दिन मदिरा दुकानों के खुले रहने से भगवान श्री कृष्ण के भक्तजनों की भावनायें आहत होती है। 
जिला सर्व यादव समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री कृष्णा जन्माष्टमी के दिन प्रदेश के सभी मदिरा दुकानों को बंद रखा जाये ताकि जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके। 

ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष महेश यादव के अलावा विनोद यादव (बंटी), अशोक यादव, गरीबा यादव, सुदेश यादव, राधेलाल यादव, उपेन्द्र यादव, राजेश यादव, महेश यादव, मीना यादव आदि शामिल थे। उक्त जानकारी समाज के सचिव पूनाराम यादव ने दी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news