बीजापुर

किसानों को भ्रमित करना बंद करें विधायक, खाद समस्या की जिम्मेदार सरकार - मुदलियार
08-Aug-2021 8:56 PM
किसानों को भ्रमित करना बंद करें विधायक, खाद समस्या की जिम्मेदार सरकार - मुदलियार

वोट बैंक की राजनीति छोड़ किसानों की चिंता करें विधायक - घासीराम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
भोपालपटनम,  8 अगस्त।
रासायनिक उर्वरक खाद की किल्लत को लेकर स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने केंद्र सरकार पर खाद उपलब्ध नहीं करने का आरोप लगाया है, जिस पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने पलटवार करते हुए जिम्मेदारी से भागने और भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।

इस समय कृषि कार्य के बीच किसान रासायनिक उर्वरक खाद को लेकर परेशान हैं, चूंकि खाद की अनुपलब्धता के चलते किसान बाजार का चक्कर काट रहे हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार राज्य को खाद उपलब्ध नहीं करवा रही है।

इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार और किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष घासीराम नाग ने साझा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विधायक के बयान पर पलटवार किया है। जिला अध्यक्ष श्री मुदलियार ने कहा कि विधायक को सिर्फ अपनी लोकप्रियता एवं स्वहित की चिंता है, इन्हें किसानों की कोई चिंता नहीं है। इस समय किसानों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए था।

 भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा  कि राज्य सरकार खपत अनुसार मांग पत्र केंद्र सरकार को दिया था, मांग पत्र में 11.75 लाख मैट्रिक टन खाद की मांग की गई थी, जिसे केंद्र ने समयनुसार उपलब्ध करवाया था, लेकिन राज्य सरकार ने मुनाफ़ा कमाने के फेर में खाद को प्राइवेट व्यापारियों को बेच दिया, जिसके चलते खाद संकट की स्थिति बनी हुई है। अगर विधायक अपनी विफलता को छुपाने ये कहते हैं कि केंद्र सरकार ने मांग अनुसार खाद नहीं दिया है तो वे अपनी सरकार से मांग करें और श्वेतपत्र जारी करवायें, आखिर झूठ के बल पर कब तक चलेंगे। सरकार की जवाबदेही है इस वक्त किसानों को खाद उपलब्ध करवाना। हर बात के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराना उचित नहीं है, कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों को जनता अब समझ चुकी है। विधायक को जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिशों से अब बाज आना चाहिए।

वहीं भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष घासीराम नाग ने विधायक को अपनी नाकामी छुपाने के लिए जनता और किसानों में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। श्री नाग ने आगे कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस सरकार आखिर कब तक केंद्र सरकार की आड़ लेकर बचते  रहेंगे, जिम्मेदारी से भागने का प्रयास विधायक कर रहे हैं। किसान इनकी मंशा समझ चुके हैं। विधायक को वोट बैंक की राजनीति छोड़ किसानों के हित मे चिंता कर उन्हें तत्काल खाद उपलब्ध कराना चाहिए। जिले के व्यापारी तेलंगाना राज्य से खाद लाकर मोटे दाम में बेच रहे हैं और किसान मजबूरी में ले रहे हैं। सरकार किसान हितैषी होने की बात करती है जो महज जुमला नजर आ रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news