दन्तेवाड़ा

संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा
08-Aug-2021 9:08 PM
संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा

दंतेवाड़ा,  8 अगस्त।  जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक शंकनी सभा कक्ष में संपन्न हुई। जिसमें कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार टेस्टिंग, टीकाकरण के संबंध में, कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिये की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वेंटिलेटर, सीपेब, कॉन्सनट्रेटर सिलेण्डर, ऑक्सीजन सिलेण्डर को समय पर इंस्टाल करने को कहा। वेंटिलेटर संचालित करने हेतु स्टाफ को जल्द से जल्द ट्रेनिंग देने को कहा। बस स्टैंड, मंदिर, रेल्वे स्टेशनों, चेकपोस्ट पर टेस्टिंग सुनिश्चित करने । साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले निजी गाडिय़ों को भी चेक कर ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए डोर टू डोर सर्वे कर चिन्हांकित करें और जिन क्षेत्रों में लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है, उन्हें कोरोना जागरूक दल के माध्यम से प्रेरित कर वहीं टीकाकरण करने की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो, सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण करने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सीएचएमओ डॉ.जी.सी. शर्मा, डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत, सिविल सर्जन डॉ. संजय बघेल, डीपीएम संदीप ताम्रकार, डॉ राजेश ध्रुव और मीडिया प्रभारी अंकित सिंह उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news