राजनांदगांव

जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना
09-Aug-2021 2:34 PM
जलाभिषेक के साथ पूजा-अर्चना

 

तीसरे सावन सोमवार में भक्तों की उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त।
सावन के तीसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। युवतियों, महिलाओं और युवाओं ने पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामना की। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। इसके अलावा भक्तों ने बेलपत्र, धतुरा, फूल समेत अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर अपनी मनोकामना के लिए प्रार्थना की।

इधर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से भक्तों ने बोल-बम व हर-हर महादेव की गूंज करते सडक़ मार्ग से कांवर में जल लेकर मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और अपने परिजनों की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की। सुबह से ही मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के जयकारे के साथ मंदिरों में घंटियां सुनाई दी। इसके अलावा मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की गीत-संगीत भी चलती रही।

इधर सावन के तीसरे सावन सोमवार को सुबह से ही नगर के मां शीतला मंदिर, मां पाताल भैरवी मंदिर, मां लोहारपारा शिव मंदिर, बांसपाईपारा शिव मंदिर, भानपुरी मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, बालाजी मंदिर, नया बस स्टैंड मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों द्वारा दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कर पूजन सामग्रियां अर्पित कर परिवार की मंगल कामना की। स्थानीय शिवालयों में जलाभिषेक करने के साथ भक्तगण देश के प्रसिद्ध शिवस्थलों में दर्शन व आराधना करने के लिए जाते हैं। वहीं कुछ कांवरिये प्रत्येक सोमवार को जल अर्पित करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं।

बताया जाता है कि पूरे सोमवार को व्यापारिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यों के लिए शुभ माना जा रहा है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भक्तगण सोमवार को व्रत रखने के अलावा भगवान शिव की प्रासंगिकता को व्यवहारिक जीवन में उतारने का संकल्प लेते हैं। सावन माह में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए युवतियों की खास रूचि होती है। युवकों की तुलना में युवतियां पूरे माह कठिन उपवास रखकर मनवांछित कामना करती है। यही कारण है कि शिवालयों में सभी वर्ग में युवतियों की तादाद अधिक होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news