गरियाबंद

मुक्तिधाम में चला स्वच्छता अभियान
09-Aug-2021 4:33 PM
मुक्तिधाम में चला स्वच्छता अभियान

नवापारा-राजिम,  9 अगस्त। नगर के मुक्तिधाम में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नियमित गतिविधि के अंतर्गत मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान चलाया। डॉ आर के रजक कार्यक्रम संयोजक तथा खुमान साहू कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंपारण के स्वयंसेवकों के तत्वाधान में संपादित हुआ। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने शासकीय नवीन प्राथमिक शाला दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड क्र. 4 परिसर से प्रारंभ कर बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन, नारी जागरूकता, वन है तो जीवन है, प्रकृति के दुश्मन तीन, पाउच- पन्नी और पोलिथिन के नारों के साथ जागरूक करते हुए मुक्तिधाम पहुंचे।

 जहाँ परमधाम समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, सहसचिव भागचंद बंगानी, उद्यान मित्र मण्डल के अध्यक्ष जनक निर्मलकर, ईश्वर निषाद इस पुण्य कार्य के लिय स्वयंसेवको का साहस बढ़ाया। तीन घण्टे चले इस अभियान में मुक्तिधाम को सुन्दर-स्वच्छ, आर्कषक बनाने के लिये घासफूस एवं झाडिय़ों को हटाया। श्रीबंगानी ने कहा कि मृतको के अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने वाले नागरिको को कुछ पल सुकुन मिल सके इस उदेद्श्य को लेकर स्वयंसेवको नें श्रमदान कर मुक्तिधाम को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की पहल की। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर के रजक ने कहा कि यह प्रदेश की एक मात्र ईकाई है जो प्रतिवर्ष एक दिन इस मुक्तिधाम में श्रमदान करने के लिये लालायित रहते है। महाविद्यालय के इस इकाई के साथ इस बागवानी को जिसे लोग श्मसान घाट के नाम से जानते है, ऐसे में इन स्वयंसेवको का साहस वास्तव में काबिले तारीफ है विशेष कर छात्राओं के लिये प्रेरणास्त्रोत है। युवा कार्यक्रम अधिकारी खुमान साहू ने बताया कि जो कार्य मैं विद्यार्थी जीवन में नही कर पाया, उसको आज मेरे स्कूल व कालेज के स्वयंसेवकों ने श्री गणेश किया। ईश्वर निषाद ने कहा हमारी छात्रायें इस धाम को पर्यटन स्थल बनाकर एक दिन समय निकाल कर यहां इक_ा होकर आने वाले कल के बारे में सोचें। सुना था कि महिलायें मुक्तिधाम में प्रवेश नही करती लेकिन आज समय बदल चुका है,  हर क्षेत्र में महिलाए आगें है समय पडऩे पर बिटीया अपने पिता को मुखाग्नि दे रही है। इस मुक्तिधाम स्वच्छता अभियान में मृत्युंजय, तुलसी, रूकेश, मीना, पारख, जीतेश, अजित, पुष्पेन्द्र, मुस्कान, सोनू, धर्मेश, दुर्गादास, राहूल, अमन, कुनाल सहित स्कूल व महाविद्यालय के 32 स्वयंसेवकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news