बीजापुर

गोठान में मनी हरेली, पौधरोपण
09-Aug-2021 5:20 PM
गोठान में मनी हरेली, पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 9 अगस्त।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भोपालपटनम के सौजन्य से आदर्श गोठान रुद्रारम में हरेली त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। 
रुद्रारम के गोठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य बसन्त राव ताटी ने सर्वप्रथम बैल एवम गेड़ी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके पश्चातअतिथियों ने गोठान परिसर में पौधा रोपण भी किया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिनी रईस मिल एवं किसानों को स्प्रे पंप का वितरण भी अतिथियों द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में उपस्थित सहायता समूह की महिलाओं ने कुर्सी दौड़ एवं मटका फोड़ जैसे परम्परागत खेलो में उत्साह पूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि बसन्त ताटी के द्वारा किये गये गेड़ी नृत्य का दर्शकों ने आनंद लिया। 
बसन्त राव ताटी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की लुप्त होती कला एवं संस्कृति के साथ-साथ परंपरागत खेलो को पुनर्जीवित करने का काम किया है। ताटी ने कहा कि हरेली त्योहार एवं 09 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने वाली भूपेश बघेल की एक मात्र पहली  सरकार है देश मे आज तक  किसी भी अन्य सरकारों ने  हरेली त्योहार एवं विश्व आदिवासी दिवस में  शासकीय अवकाश की घोषणा नही की।   ताटी ने नरवा गरवा  धुर्वा बाड़ी, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सौर सुजला योजना,राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन जैसे शासन की अति महत्वकांक्षी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुवे उक्त योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की बात कही।  सभा में उपस्थित महिलाओं को अधिक से अधिक समूह बनाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेते हुवे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रेरित किया सभा को जनपद पंचायत भोपालपटनम की अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला संसद प्रतिनिधि कामेश्वर राव गौतम, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश पामभोई, जनपद सदस्य अनुबाई, कौशल्य, सुनील गुरला,सालिक राम नागवंशी यालम राममूर्ति,अरुण वासम साहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news