राजनांदगांव

जिलेभर में हर्षोल्लास से मना हरेली महोत्सव
09-Aug-2021 5:33 PM
जिलेभर में हर्षोल्लास से मना हरेली महोत्सव

शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अगस्त।
हरेली पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास से मनाया गया। शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में पर्व के अवसर पर विविध आयोजन भी किए गए। इसी क्रम में महापौर हेमा देशमुख की उपस्थिति में नवागांव गौठान में हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव मेें एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदीयों ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल गेड़ी, फुगड़ी, रस्साकसी आदि खेलों में उत्साह से भाग लिया। 

कार्यक्रम में धनेश पाटिला, जितेन्द्र मुदलियार, नवाज खान, मन्ना यादव, श्रीकिशन खंडेलवाल, हफीज खान का नगर निगम द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान हरिनारायण धकेता, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, रमेश राठौर, आसिफ अली समेत अन्य लोग शामिल थे। अतिथियों ने स्वच्छता दीदीयों द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्टॉल का निरीक्षण किया एवं गेड़ी चढक़र, नारियल फेंककर पारंपरिक खेलों का शुभारंभ किया। 

अतिथियों का स्वागत नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, संदीप तिवारी, हरिशंकर वर्मा, राजेश मिश्रा, दीपक श्रीवास्तव सहित स्वच्छता दीदीयों ने पुष्पगुच्छ से किया। महोत्सव में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गेड़ी, रस्सी कसा,फुगडी, कुर्सी दौड, भौरा, नारियल फेक, में स्वच्छता दीदीयों ने भाग लेकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित भी किया।

कार्यक्रम में महापौर, निगम अध्यक्ष, आयुक्त एवं पार्षदों ने अतिथियों का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। तत्पश्चात पारंपरिक खेलों में भाग लेकर स्वच्छता दीदीयों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महोत्सव में गोधन न्याय योजना व गौठान के संबंध में संगोष्ठी सभा भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन हरिनारायण धकेता एवं संचालन मिलन साहू ने किया। 

बघेरा में धूमधाम से मनी हरेली 
हरेली तिहार के अवसर पर ग्राम बघेरा में डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने हल, गेड़ी एवं अन्य कृषि औजारों की पूजा की। इस दौरान उन्होंने अपने विचार भी रखे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने हरेली  तिहार की शुभकामनाएं देते कहा कि पहले गांव एवं शहरों में नारियल फेंक एवं गेड़ी जैसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था। घरों में नीम की पत्तियां लगाई जाती थी। अब हमारी पुरानी परम्परा कम ही दिखाई देती है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की परम्परा को पुनर्जीवित कर आगे बढ़ाने का कार्य किया है। 
जिपं सीईओ लोकेश चंद्राकर ने कहा कि गौठान महिलाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में उपयुक्त स्थान है। मवेशी के रहने, चारा, पानी, उन्नत नस्ल तथा उपचार के लिए गौठान में कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कदम, नीम जैसे फलदार एवं छायादार वृक्षों का सघन पौधरोपण करें। 

इस अवसर पर विधायक बघेल, कलेक्टर सिन्हा और जिपं सीईओ चंद्राकर को खुमरी पहनाकर छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित रस्साकस्सी की रोमांचक प्रतियोगिता में एक ओर जनप्रतिनिधि की टीम एवं एक ओर कलेक्टर की टीम रही, जिसमें कलेक्टर श्री सिन्हा की टीम विजयी रही। 

वनांचल में भी हुए विविध आयोजन
मानपुर विकासखंड में संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी आदर्श गौठान ईरागांव के कार्यक्रम में शामिल हुए। संसदीय सचिव ने गेड़ी चढ़े। उन्होंने सभी को हरेली तिहार की बधाई दी और सभी के सुख-समृद्धि  एवं खुशहाली की कामना की। छुरिया के ग्राम चारभाटा (कु.) में खुज्जी विधायक छन्नी साहू एवं जिला पंचायत सदस्य कांति भंडारी का छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कृषि औजारों की पूजा की गई। मटका फोड़ एवं अन्य पारंपरिक खेलों के आयोजन किया गया। ग्राम पेंदलकुही में विकासखंड स्तरीय हरेली तिहार में मुख्य अतिथि के रूप में खुज्जी विधायक छन्नी साहू मौजूद रही। उनके द्वारा गौठान में पूजा अर्चना कर गायों को लोंदी खिलाया गया एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर  विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रस्सी खींच, बैल दौड़, गेड़ी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news