दन्तेवाड़ा

आदिवासी दिवस पर विविध कार्यक्रम
09-Aug-2021 8:55 PM
 आदिवासी दिवस पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 9 अगस्त। लौह नगरी बचेली में सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर वार्ड 2 स्थित गोंडवाना भवन में विविध कार्यक्रम हुए।

सर्वप्रथम एनएमडीसी बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार के आतिथ्य में ध्वज फहराया गया। उसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में सभी अतिथियों व समाज प्रमुखों को साफा पहनाकर स्वागत किया  गया। समाज के महासचिव धीरज राणा द्वारा विश्व आदिवासी की प्रस्तावना को पढ़ा गया। संदीप सलाम द्वारा वन अधिकार कानून, ग्राम सभा के बारे में जानकारी दी। अन्त में धुरवा नृत्य किया गया। इसके पश्चात् रैली पूरे बचेली नगर नाच गाने के साथ किया गया।

 इस दौरान कार्मिक महाप्रबंधक प्रदीप सक्सेना व उपमहाप्रबंधक जी. गनपत, सीएसआर उपमहाप्रबंधक सुनील उपाध्याय, बचेली पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान उपस्थित रहे। मंच संचालन तुलसी मंडावी ने की।  अन्त में अध्यक्ष एम आर बारसा ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम सभी समाज प्रमुख, महिला बच्चे नवजवानों ने भरपूर आनन्द लिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गोविन्द सलाम, अशोक कुमार नाग, कमलेश राउंड और हमारे सभी सामाज़ो के सदस्य अपना सहयोग प्रदान की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news