कांकेर

कोरोना नियमों का पालन करते हुए बच्चे पढ़ाई करें- सुमित्रा
10-Aug-2021 5:25 PM
कोरोना नियमों का पालन करते हुए बच्चे  पढ़ाई करें- सुमित्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता    
कांकेर, 10 जुलाई। 
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एंव शासकीय प्रा़थमिकशाला लट्टीपारा कंाकेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित षाला प्रवेषोत्सव मे कोविड- 19 के  नियमों का पालन करने व इससे बचने के उपायों के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। 

शासकीय पूर्व माध्यमिक शालाा एंव शासकीय प्रा़थमिक शाला लट्टीपारा कंाकेर के संयुक्त तत्वाधान में शालाा  प्रवेषोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले उपस्थित ने बच्चों को कोविड -19  के नियम पालन करने बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेस्ड का पालन अनिवार्य रूप से करने कहा गया। यह बातें अपने माता-पिता को भी बताकर स्वच्छता  का पालन करने  कहा। माध्यमिक षाला लट्टीपारा की प्रधान पाठिका सुषीला पाढपाले ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा सभी बच्चे जो लाकडाउन में आनॅलाइन पढाई एवं मोहल्ला कक्षा द्वारा अध्ययन जारी करते हुये नियमित पढाई करने प्रत्येक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया । शालाा  में प्रवेष करने के पूर्व थर्मल थर्मामीटर द्वारा तापमान लेकर एवं हेण्ड सेनेटाईजर से हाथ धो करके ही कक्षा में प्रवेष करने कहा गया। यदि किसी को सर्दी़ खासी, बुखार से ग्रसित हो तो वे घर पर रहकर उचित उपचार करायें एवं कोविड जाच करायें । 

चिकित्सक की सलाह से ही गोली दवाई ले । सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक के छात्र- छात्राओ को तिलक लगाकर उज्जवल भविश्य की कामना के साथ निरतंर मास्क पहनकर कोरोना को हराकर पढाई के प्रति जागरूक होने कहा गया। इस कार्यक्रम में प्रधान पाठिका जानबाई नेताम, शिक्षिका गिरिजा लोन्हारे, सरस्वती मण्डावी , षिक्षक उमेष डहरिया, विजय मरकाम, षब्बीर खान, षाला प्रबंधक संमिति के समारी नेताम, राधिका यादव आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news