गरियाबंद

आदिवासी समाज प्रकृति और संविधान के रक्षक-नीलकंठ
10-Aug-2021 5:36 PM
आदिवासी समाज प्रकृति और  संविधान के रक्षक-नीलकंठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस पर सर्व आदिवासी समाज व गोंड़ के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रैली व कलश शोभा यात्रा निकाली गई। रैली व शोभा यात्रा परिषद भवन से बाजा गाजा, गोडी संस्कृति गीत के साथ निकल कर अमात्य गोंड़ समाज भवन छुरा राज से होकर मुख्य मार्ग बजरंग चौक, सदर बजार, तिरंगा चौक, नगर पंचायत होते हुए राज महल छुरा से मुख्य अतिथि राज माता चन्द्रकुमारी शाह को लेकर वापस उसी मार्ग से सभास्थल गोंड़ समाज राज भवन छुरा में आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज माता चन्द्रकुमारी शाह, अध्यक्षता पार्षद राजा साहब यशपेन्द्र शाह, विशेष अतिथि सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक छत्तर सिंह ठाकुर, प्रदेश प्रतिनिधि नीलकंठ सिंह ठाकुर, तहसील अध्यक्ष कौशल सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी, जिला पंचायत सदस्य केशरी धु्रव, अतिरिक्त  सीईओ आर के ध्रुव, जनपद पंचायत सदस्य गण थानेश्वर कंवर, संतराम नेताम, हेमलता धु्रव, देवनारायण समाज सचिव, युवानेता पुनित ठाकुर, लेखराम धु्रवा सरपंच संघ अध्यक्ष छुरा। पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष उमेंन्द सिंग सोरी उपस्थित थे।

नीलकंठ सिंह ठाकुर ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति और संविधान के रक्षक है। 
वहीं श्याम लाल सोरी, परदेशी धु्रव, रिटायर धु्रव, रेन्जर धु्रवा ने भी कविता और भाषण के माध्यम से समाज को जगाने का प्रयास किया। 
इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज शक्ति प्रदर्शन किए। इस मौके पर प्रमुख रुप से अध्यक्ष सीधे राम, गुलाब सिंग, संतन ठाकुर, पुरुषोत्तम धु्रवा, रंजित ठाकुर, कौशिल्या, खगेश्वरी ठाकुर, हेमनाराण धु्रवा, राम सिंग ठाकुर, फिरण, राम चरण ठाकुर, दुर्गा मरकाम मरकाम, तुला राम, परस राम, गंगा राम ठाकुर, प्रताप, मिलन, महेश, बुध राम, भगवंतिन, दमयंतिन, कृष्णा, परमेश्वर, महेश्वर, चंन्दद्रिका, धु्रव समाज से भगवान धु्रव, नोहर, कोमल, परदेशी, संत राम, यादराम, बुद्धेश्वर, समाजिक कार्यकर्ता शीतल धु्रव, कुलेश्वर दाऊ, शिव कुमार, बृजलाल, रेवा, पंच राम, गैंद राम सहित हजारों की संख्या में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि, पदाधिकारी गण उपस्थित थे। 

शासकीय अवकाश होने के कारण तहसीलदार व एसडीएम छुरा को ज्ञापन नहीं सौपा गया। इसके लिऐ समाज प्रमुखो द्वारा निर्णय लिया गया कि अगामी दिनों में समाज के वरिष्ठ के हाथों मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा। 

 उक्त जानकारी शिक्षक व मंच संचालक पुरानीक नागेश ने दी। अभार का प्रदर्शन अध्यता कर रहे राजा साहब यशपेन्द्र शाह ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news