राजनांदगांव

एकजुटता से ही बहती है गांवों में विकास की गंगा एवं खुशहाली- छन्नी
10-Aug-2021 6:49 PM
एकजुटता से ही बहती है गांवों में विकास की गंगा एवं खुशहाली- छन्नी

नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का विधायक ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 10 अगस्त।
ग्राम जादूटोला में आंगनबाड़ी के बच्चों को शनिवार को अपना स्वयं का भवन मिल गया। मंगलवार से बच्चे नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन में बैठकर नर्सरी की पढ़ाई करेंगे। शनिवार को विधायक छन्नी साहू ने ग्राम पंचायत द्वारा  निर्मित आंगनबाड़ी भवन को महिला बाल विकास विभाग को सुपुर्द करते भवन को बच्चों की पढ़ाई के लिए खुलवा दिया।

बताया जाता है कि आंगनबाड़ी भवन नहीं होने से जादूटोला के ग्रामीणों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को यहां बच्चों को पढ़ाने मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। कोरोना संक्रमण काल के कारण यहां आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण काफी दिनों से रूका हुआ था। शनिवार को विधायक श्रीमती साहू के मुख्य आतिथ्य व सरपंच सुकवारो नेताम की अध्यक्षता में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य अरूण यादव, जनपद सदस्य शेषवरी धुर्वे, कांग्रेस नेता देवनारायण नेताम, जसवंत साहू, गोपाल पाल उपस्थित थे।

स्वागत भाषण उपसरपंच उदयप्रकाश व सरपंच सुकवारो नेताम ने पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को सामने रखते विकास के लिए विधायक से सहयोग करने का आह्वान किया। कांग्रेस नेता देवनारायण नेताम ने गांव में 40 वर्षों से हाईस्कूल भवन नहीं होने से आ रही समस्याओं के निराकरण तथा मोंगरा बैराज से किसानों को लिफ्ट के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी दिलाने की मांग रखी। 

विधायक श्रीमती साहू और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मानिकपुरी ने कांग्रेस के ढाई वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को सामने रखते भूपेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। विधायक श्रीमती साहू ने गांव एवं पंचायत के विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने को प्रेरित किया। सभा का संचालन अर्जुनदास साहू व आभार ज्ञापन उदय यादव ने किया। 

इस अवसर पर सरपंच धर्मेन्द्र साहू, पार्षद मनीष बंसोड, पार्षद अविनाश कोमरे, ललित साहू, सरपंच मोहन मलगामे, पिन्टू साहू, पूनमचंद साहू, विनोद डेहरिया, अजय अग्रवाल, बंटी बोरकर, पार्षद मुकेश सिन्हा, शमीमुद्दीन कुरैशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं शा.उ.मा. जादूटोला के प्राचार्य श्री खोब्रागढे व शिक्षकगण उपस्थित थे।

विधायक ने दी यात्री प्रतीक्षालय की सौगात
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से जादूटोला में नवीन यात्री प्रतीक्षालय निर्माण की घोषणा करते विकास कार्य के लिए सवा तीन लाख की राशि मंजूर की। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह हाईस्कूल भवन निर्माण तथा क्षेत्र के किसानों की सिंचाई सुविधाएं दिलाने के लिए मोंगरा बैराज से पानी दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। इसके अलावा विधायक ने जादूटोला सहित आसपास के गांव की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए प्राथमिकता के आाधार पर कार्य करेगी।

अतिथियों ने किया पौधरोपण
हाईस्कूल जादूटोला का विधायक छन्नी साहू ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में संचालित छात्रावास का भी निरीक्षण किया। विधायक ने छात्र-छात्राओं, पालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ शिक्षकों से चर्चा कर हाईस्कूल संचालन में आ रही समस्याओं से परिचित हुई। विधायक ने ग्रामीणों व शाला स्टॉफ को भरोसा दिलाया कि वह हाईस्कूल की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू ने शाला परिसर में फल, फूल व छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना की जानकरी देते इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news