दन्तेवाड़ा

इंटक ने निकाली नगरनार बचाओ यात्रा, नुक्कड़ सभा
10-Aug-2021 8:52 PM
इंटक ने निकाली नगरनार बचाओ यात्रा, नुक्कड़ सभा

  नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण का विरोध    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 10 अगस्त। मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा बचेली एवं किंरदुल द्वारा नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेशीकरण और एनएमडीसी से डी-मर्जर के विरोध में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज करते हुए 10 अगस्त को जगदलपुर तक रैली निकाली गई।

रैली रवानगी से पूर्व बचेली के मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर के पास नुक्कड़ सभा आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस बीच पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए सरकार की मजूदर विरोधी नीतियों के बारे में बताया। केन्द्र सरकार एनएमडीसी में अपनी हिस्सेदारी लगातार घटाती जा रही है। शेयर बेचने के निर्णय को एनएमडीसी को निजीकरण की ओर ले जाने की रणनीति बताया गया। नगरनार स्टील प्लंट के डिमर्जर और विनिवेशीकरण को भी प्लांट के निजीकरण की दिशा में बढऩे का कदम बताते हुए सार्वजनिक उपक्रम बचाओ, नगरनार स्टील प्लांट बचाओ का नारा बुलंद करते हुए आंदोलन शुरू किया गया है। इस दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

किरंदुल एमएमडब्ल्यूयू के अध्यक्ष पीएल साहू, सचिव एके सिंह , बचेली अध्यक्ष देवाशीष पाल, सचिव आशीष यादव, पालिकाध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे व यूनियन के सदस्य व कंाग्रेसी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news