राजनांदगांव

3 माह में होगा 150 उप.स्वा. और 25 प्रा.स्वा. केंद्रों का उन्नयन
11-Aug-2021 4:17 PM
3 माह में होगा 150 उप.स्वा. और 25 प्रा.स्वा. केंद्रों का उन्नयन

अभियान से स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं को मिलेगी मजबूती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूती प्रदान करने की दिशा में प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को ध्यान में रखते स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के निर्देश के बाद जिले में समस्त शासकीय हॉस्पिटल का उन्नयन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान चलाकर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं संवर्धन के कार्य को गति प्रदान की है। इस अभियान के तहत जमीनी स्तर पर जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिले के समस्त शासकीय अस्पतालों का जीर्णोद्धार तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने आगामी 3 माह तक हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान चलाया जाएगा। हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान के प्रथम चरण में जिले के 150 उप स्वास्थ्य केन्द्रों और 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का उन्नयन करने का निर्णय लिया गया है। जिससे इन क्षेत्रों में चिकित्सा संरचना की तस्वीर बदलेगी।

हमर सुघ्घर अस्पताल अभियान का सुखद परिणाम यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी और डोंगरगांव में नवीन अस्पताल भवन निर्माण कार्य पूर्णता की स्थिति में है। गौरतलब है कि  दोनों ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन पाईप लाईन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अम्बागढ़ चौकी के नवीन भवन में 30 बिस्तर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में 40 बिस्तर हेतु आक्सीजन पाईप लाइन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव में ऑक्सीजन की बेहतर उपलब्धता हेतु ऑक्सीजन का 250 एलपीएम का पीएसए प्लांट भी लगाया जाएगा। जिसके लिए शेड बनाने और शेड तक पाईप लाइन लगाने का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। जिले में कोविड-19 तीसरी लहर की संभावना को देखते आपातकालीन परिस्थिति को ध्यान में रखकर सावधानी बरतते जिले के सभी प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन पाईप लाइन लगाने का कार्य प्रगति पर है। 

अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर के 20 बिस्तर, सोमनी में 50 बिस्तर, सिविल अस्पताल खैरागढ़ में 30 बिस्तर, गंडई मे 30 बिस्तर पर आक्सीजन पाईप लाइन लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही मातृ एवं शिशु अस्पताल भवन बसंतपुर में 70 बिस्तर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहला मे 30 बिस्तर, छुरिया में 30 बिस्तर, छुईखदान में 30 बिस्तर, मानपुर में अतिरिक्त 20 बिस्तर पर आक्सीजन पाईप लाईन लगाया जाना है। इसके साथ ही शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पेङ्क्षड्री में 1000-1000 एलपीएम के दो ऑक्सीजन पीएसए प्लांट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी और मानपुर में 250 एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट तथा जिला अस्पताल बसंतपुर के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल मे 1000 एलपीएम का एक ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है। विगत दिनों में शासकीय मेडिकल कॉलेज पेंड्री में पहले ही एक आक्सीजन पीएसए प्लांट और लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है। सभी कार्य आगामी 2 माह के भीतर पूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news