कांकेर

जिले में पहली बार नगरीय हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र मेधावी छात्रों को मिला 50 हजार का पुरस्कार
11-Aug-2021 5:15 PM
जिले में पहली बार नगरीय हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र मेधावी छात्रों को मिला 50 हजार का पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 11 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर जिले में पहली बार नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया गया व अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी छात्रों को 50-50 हजार रूपये की नकद राशि से पुरस्कृत भी किया गया।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न जिलों के हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र, वन संसाधन हक सहित अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। हिग्राहियों से बातचीत भी की गई। 

इस अवसर पर कांकेर जिले के हितग्राहियों को भी वन अधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया। पहली बार कांकेर जिले के नगरीय क्षेत्रों के 43 हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र का वितरण किया गया है। जिससे नगर पालिका कांकेर के 9 हितग्राही, नगर पंचायत भानुप्रातपपुर के 15 और नगर पंचायत अंतागढ़ के 19 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। जिला पंचायत कांकेर में आज आयोजित वर्चुुअल कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के 107 हितग्राहियों को भी वनाधिकार पट्टा और नरहरपुर विकासखण्ड के ग्रामसभा सुरही, झलियामारी एवं बाहनापानी, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्रामसभा घोड़ाबत्तर, घोठा एवं बांसकुण्ड और कांकेर विकासखण्ड के ग्रामसभा ईच्छापुर को सामुदायिक वन संसाधन हक प्रदान किया गया। ससंदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक शिशुपाल शोरी ने हितग्राहियों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया। 

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 27 हजार 981 हितग्राहियों को लगभग 33 हजार हेक्टेयर रकबा का व्यक्तिगत वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदान किया गया है, इसके अलावा जिले में लगभग 1 लाख 60 हजार हेक्टेयर का 342 सामुदायिक वन संसाधन हक भी प्रदान किया गया है।

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले के प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर से उत्तीर्ण छात्र निखिल भानुप्रतापपुर, वर्तमान में मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में एम.बी.बी.एस का छात्र, प्रयास आवासीय विद्यालय जगदलपुर से उत्तीर्ण छात्र अनुराम नुरेटी भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कटौली, वर्तमान में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंस बिलासपुर में  एम.बी.बी.एस का छात्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलर विकासखण्ड अंतागढ़ से उत्तीर्ण छात्र ग्राम कोलर निवासी लिलेश देहारी वर्तमान में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साईस बिलासपुर में एम.बी.बी.एस का छात्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदागांव विकासखण्ड कांकेर से उत्तीर्ण छात्र लिलेश माहला, वर्तमान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में इंजीनियरिंग का छात्र हैं, उन्हें 50-50 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news